Bhediya Box Office Collection Day 5: वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म 'भेड़िया' (Bhediya) को ऑडियंस का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म को अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ की वजह से दर्शकों का लिमिटेड सपोर्ट मिल रहा है. ‘भेड़िया’ से एक सप्ताह पहले रिलीज हुई ‘दृश्यम 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर अब भी तहलका मचाया हुआ है. इन सबक बीच कमाई की बात करें तो 'भेड़िया' मंडे टेस्ट में फेल होने के बाद मंगलवार को भी फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है. चलिए जानते हैं फिल्म का पांचवें दिन का कलेक्शन कितना रहा है.

'भेड़िया' की कमाई में मंगलवार को आई गिरावट'भेड़िया' बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक परफॉर्मेंस नहीं दे पा रही हैं. कमाई की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 7.47 करोड़ रुपये कमाए थे. वीकेंड पर भी फिल्म को अच्छा फुटफॉल मिला. बता दें कि  रिलीज के दूसरे दिन 'भेड़िया' की कमाई में उछाल आया और फिल्म ने दूसरे दिन शनिवार को 9.57 करोड़ रुपये कमाए. वहीं तीसरे दिन रविवार को 11.5 करोड़ की कमाई दर्ज की है. फिल्म के चौथे दिन की कमाई निराशाजनक रही और  'भेड़िया' ने सोमवार को कुल 3.85 करोड़ का कारोबार किया. वहीं मंगलवार, यानी पांचवें दिन का कलेक्शन भी आ गया है. अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक 'भेड़िया' ने मंगलवार को कुल 3.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. इसी के साथ फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 36.90 करोड़ रुपये हो गया है.

भेड़िया का पांच दिन का कलेक्शन

  • पहला दिन- 7.47 करोड़ रुपये
  •  दूसरा दिन- 9.57 करोड़ रुपये
  • तीसरा दिन-11.50 करोड़  रुपये
  • चौथा दिन- 3.85 करोड़ रुपये 
  • पांचवां दिन- 3.50 करोड़ रुपये
  • कुल कलेक्शन- 36.90 करोड़ रुपये

वरुण धवन ने सिनेमाघर से फैंस के साथ तस्वीर की थी शेयरबता दें कि हाल ही में, ‘भेड़िया’ स्टार वरुण धवन ने ट्विटर पर सिनेमाघरों से फैंस के साथ तस्वीरें शेयर की थी और ग्रेटिट्यूड जाहिर किया था. उन्होंने अजय देवगन और डायरेक्टर अभिषेक पठान को भी टैग किया और तस्वीरों के साथ लिखा, “’भेड़िया’ ने मुझे इतना प्यार दिया है कि इतने सारे लोगों को सिनेमाघरों में आते देखना आश्चर्यजनक लगता है.’दृश्यम2’ और ‘भेड़िया’ के रूप में एक स्पेशल संडे सभी सिनेमा प्रेमियों को बहुत सारी खुशियाँ देता है @ajaydevgn सर और @AbhishekPathakk को बधाई.

भेड़िया' ने अपने बजट का आधा किया वसूलबता दें कि 'भेड़िया' 60 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई है. ऐसे में फिल्म ने अब तक आधी लागत से ज्यादा तो वसूल कर लिया है. लेकिन फिल्म को हिट होने के लिए अब सेकेंड वीकेंड में अच्छी कमाई करनी होगी. बता दें कि फिल्म में वरुण धवन के अलावा कृति सेनन, दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी ने अहम रोल प्ले किया है. 

ये भी पढ़ें:-ये क्या! सोफे से बनी जैकेट पहनकर पहुंचे Karan Johar, फराह खान ने की खिंचाई, देखें वीडियो