Bhaiyya Ji Trailer Out: एक्टर मनोज बाजपेयी एक बार फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. मनोज 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' वाला जादू एक बार फिर से बिखरेने वाले हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म 'भैया जी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इस ट्रेलर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. पूरे ट्रेलर में देसी सुपरस्टार मनोज बाजपेयी एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं. वो अपने भाई की मौत का बदला लेते दिखेंगे. फिल्म में एक्शन, ड्रामा, खून खराबा, पॉलिटिक्स सबकुछ देखने को मिलेगा. 

Continues below advertisement

क्या है ट्रेलर में? 

ट्रेलर की शुरुआत मनोज के इंट्रोडक्शन से होती है. भैया जी कौन हैं और उनका खौफ क्या है? ये बताया जाता है. एंट्री के साथ ही वो तबाही मचा देते हैं. मनोज का इंट्रोडक्शन और एंट्री पूरी तरह से साउथ इंडियन फिल्मों की तरह से होती है.

Continues below advertisement

ट्रेलर में दिखाया गया कि भैया जी के भाई कि किसी ने हत्या कर दी है और वो अब उसका बदला लेंगे. अपने रोल में मनोज बिल्कुल परफेक्ट दिख रहे हैं. उनकी एक्टिंग, गुस्सा, डायलॉग डिलीवरी जबरदस्त है. मनोज को इस रोल में देखकर पूरी तरह से सुपरस्टार वाइब्स मिल रही है. हवा में उड़ते हुए एक्शन करते हुए मनोज को देखना किसी विजुअल ट्रीट से कम नहीं है.  

फैंस को कैसा लगा फिल्म का ट्रेलर?

ट्रेलर देखकर फैंस को फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर याद आ गई. एक यूजर ने लिखा- बहुत दिनों बाद गैंग्स ऑफ वासेपुर वाला मजा आने वाला है. बहुत साल हो गए इस रोल को देखे हुए बिहारी भैया जी सब पर भारी. एक यूजर ने लिखा- बवाल काटा है. भैयाजी का भौकाल. गर्दा उड़ा दिए. ब्लॉकबस्टर. एक यूजर ने लिखा अब मनोज भैया जी के नाम से फेमस होंगे. ऐसे ही कमेंट्स लोग लगातार कर रहे हैं.

बता दें कि फिल्म 24 मई को थिएटर में रिलीज होगी. अपूर्व सिंह कार्की ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. 

 

ये भी पढ़ें- Viral Video: सास शर्मिला टैगोर के मुंह से बेटी-बहू में फर्क की बात सुनकर अवाक रह गईं Kareena Kapoor, देखें