Pehchan Kaun: आज हम आपको 90 के दशक की एक ऐसी अदाकारा से रूबरू करवाने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने प्यार के खातिर सबकुछ त्याग दिया. सलमान खान संग अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली इस अभिनेत्री ने अपनी अदाकारी और मासूमियत से लोगों को अपना दीवान बना दिया था.


प्यार की खातिर छोड़ा फिल्म इंडस्ट्री
एक्ट्रेस अपनी पहली ही फिल्म से पर्दे पर छा गई थीं. फिल्म में उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई. वहीं इंडस्ट्री में उन्होंने सक्सेस का स्वाद चखना शुरू ही किया था कि उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली. इसकी वजह थी उनके स्कूल का सच्चा प्यार. जी हां, उन्होंने अपने बचपन के प्यार के लिए फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. 


बता दें कि यहां बात बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री की हो रही है. 'मैंने प्यार किया' से इंडस्ट्री में कदम रखने वाली भाग्यश्री आज 24 फरवरी को अपना जन्मदिन मना रही हैं. तो चलिए इस खास मौके पर जानते हैं एक्ट्रेस से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें...


घर वालों के खिलाफ जाकर रचाई शादी
ये बात काफी कम लोगों को पता है कि राजघराने से ताल्लुक रखने वाली भाग्यश्री ने अपने घर वालों के खिलाफ जाकर हिमालय से शादी रचाई थी. बता दें कि भाग्यश्री के पिता महाराष्ट्र के सांगली के राजा रहे चुके हैं और वह नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी किसी आम लड़के से शादी रचाए. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में किया था.


उन्होंने बताया था कि स्कूल के दिनों में दोनों एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे थे. हिमालय की मोहब्बत को परखने के लिए भाग्यश्री ने उनसे कुछ समय से लिए ब्रेकअप कर लिया और वह आगे की पढ़ाई करने के लिए अमेरिका चली गई थीं. वहीं जब वह वापस आईं उन्होंने 'मैंने प्यार किया' साइन कर ली. इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने माता-पिता को कई बार समझाया क वह हिमालय के बिना नहीं रह सकती हैं. लेकिन उनके घर वाले इस शादी के सख्त खिलाफ थे.


सलमान खान ने दिया साथ
ऐसे में एक दिन भाग्यश्री के हिमालय संग शादी करने का फैसला लिया और वह घर से छोड़ कतर भाग गईं. हिमालय के मम्मी-पापा, सलमान खान, सूरज बड़जात्या सहित कुछ दोस्तों की मौजूदगी में कपल ने मंदिर में शादी रचा ली. 



ये भी पढ़ें: 300 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम, हर किरदार में फूंक देती थी जान, Sridevi की अचानक मौत से आज भी सदमे में हैं फैंस