Bhabiji Ghar Par Hain Masterji: भाबीजी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain) में एक किरदार ऐसा भी है जो हमेशा संस्कारों की दुहाई देता नजर आता है. संस्कार उनके जीवन में खासा मायने रखते हैं और वो चाहते हैं कि हर कोई संस्कार के दायरे में रहकर ही काम करे. और जो ये बात नहीं मानता उससे वो हमेशा एक सवाल पूछते हैं- ‘तुम्हारे अंदार संस्कार नाम का चीज है कि नहीं’. अगर आप भाबीजी घर पर हैं देखते हैं, इस सीरियल के प्रशंसक हैं तो ये डायलॉग आपने ना जाने कितनी दफा सुना होगा. शो में मास्टर जी (Masterji) का किरदार वाकई जबरदस्त है. खुद सीरियस रहते हैं लेकिन इन्हें देखने वालों के चेहरों पर हंसी आ जाती है. मास्टर जी के इस अनूठे किरदार को सालों से निभा रहे हैं विजय कुमार सिंह. 


रीयल लाइफ से प्रेरित है ये किरदार
एक इंटरव्यू में इस किरदार को निभा रहे विजय कुमार सिंह (Vijay Kumar Singh) ने ये बताया था कि उनका रोल रीयल लाइफ से प्रेरित है. अपने अब तक के जीवनकाल में विजय कुमार ऐसे कई मास्टर जी से टकराए जो बेहद अनूठे थे. उन लोगों को चूंकि विजय ने करीब से देखा और जाना था लिहाजा उन्होंने इन रीयल लाइफ किरदारों को रील लाइफ कैरेक्टर बनाकर उतार दिया. और देखिए वो किस कदर छा गए. शो में विजय कुमार सिंह (Vijay Kumar Singh) कभी कभार नजर आते हैं लेकिन जब भी नजर आते हैं तो छा जाते हैं. 



पंकज त्रिपाठी के रह चुके हैं बैचमेट
ये बात विजय कुमार सिंह के बारे में बेहद कम लोग ही जानते हैं. दरअसल, विजय कुमार सिंह खुद एनएसडी यानि नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के स्टूडेंट रह चुके हैं. वो 2004 के बैच में थे और उसी वक्त पंकत त्रिपाठी एनएसडी में थे. लिहाजा वो पंकज त्रिपाठी के बैचमेट रहे. पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) इन दिनों बॉलीवुड में धूम मचा रहे हैं. भाबीजी घर पर हैं से पहले विजय कुमार लापतागंज में भी नजर आए थे.  


ये भी पढ़ेंः Bigg Boss 15 Grand Finale: शो में पहुंचेंगीं Shehnaaz Gill, घर के कोने कोने में Sidharth Shukla संग बिताई हर याद को करेंगी ताज़ा, देंगी ट्रिब्यूट