BC Aunty Comedy: सोशल मीडिया पर बीसी आंटी की डांट-फटकार वाली रील्स लोगों को खूब पसंद आती हैं. अपने इसी अनोखे अंदाज की वजह से स्नेहिल दीक्षित मेहरा इंटरनेट पर छाई रहती हैं. एक-एक रील पर मिलियन व्यूज से स्नेहिल की कमाई का तो अंदाजा ही लगा पाना मुश्किल है. इतना ही नहीं अब वो ओटीटी के अलावा टीवी पर भी अपनी दमदार कॉमेडी से फैंस को एंटरटेन कर रही हैं. 'मैडनेस  मचाएंगे' शो पर भी स्नेहिल अपनी अनबीटेबल कॉमेडी का तड़का लगा रही हैं. एक सक्सेसफुल कॉमेडियन होते हुए भी स्नेहिल ने कहा कि रील्स के जमाने में कॉमेडी मुश्किल होती जा रही है. आइए जाते हैं स्नेहिल को ऐसा क्यों लग रहा है. 


पत्रकार से कॉमेडियन तक का सफर
दरअसल नवभारत टाइम्स को दिए इंटरव्यू में स्नेहिल ने अपने अब तक के सफर को लेकर कई राज खोले. इस दौरान स्नेहिल से उनकी प्रोफेशनल जर्नी को लेकर सवाल किया गया. इसके जवाब में कॉमेडियन ने कहा- 'मैं बचपन से एक जर्नलिस्ट बनना चाहती थी'. उन्होंने कहा -'मैं न्यूज एंकर बन कर टीवी पर दिखना चाहती थी. उस टाइम मेरे माता-पिता को ये फील्ड सही नहीं लगी तो मैं भी इंजीनियर बन गई. इसके बाद धीरे धीरे मैने न्यूज चैनल में इंटर्नशिप से टेलीविजन तक का सफर तय किया'. 






रील्स के जमाने में कॉमेडी हुई मुश्किल


उन्होंने कहा - 'इसी बीच मुझे ओटीटी पर अपहरण सीरीज में एक छोटा सा रोल मिला था. मेरा ये छोटा सा ही रोल उस वक्त हिट हो गया था. इसके बाद कोविड के दौरान मुझे मेरे दोस्त ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके फनी वीडियो बनाने का आइडिया दिया. उस वक्त मैं हिचक रही थी'. 'मुझे लग रहा था मैं शादीशुदा हूं एक बच्चे की मां हूं. मेरा ऐसा फन कंटेंट देखकर लोग क्या कहेंगे. मुझे उस वक्त एकता कपूर ने गाइड किया. इसके बाद मैने बीसी आंटी वाली वीडियो बनाना शुरू किया. ये सिललिला अब तक जारी है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा -'आज के दौर में लोग फटाफट रील्स बनाते हैं. ऐस में लोगों को टीवी पर हंसाना और मुश्किल होता जा रहा है. 3 मिनट की रील को भी लोग पूरा नहीं देखते उन्हें आधे घंटे हंसाना आज के टाइम के हिसाब से मुश्किल होता जा रहा है'. 


ये भी पढ़ें: आलीशान है कपिल शर्मा का नया 'घर', जानें कैसा दिखता है 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का नया सेट