Bastar Teaser 2: अदा शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में फिल्म का पहला टीजर जारी किया गया था, जिसे दर्शकों की तरफ से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिले थे.


अदा शर्मा की 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' का दूसरा टीजर हुआ रिलीज
वहीं अब फिल्म का दूसरा टीजर भी जारी कर दिया है. टीजर में एक लाचार और बेबस मां अपनी दर्द भरी कहानी सुना रही है, जो नक्सलियों से अपने परिवार के लिए बदला लेना चाहती है. वे कहती हैं कि 'मेरे पति को नक्सलियों ने  मार दिया. पूरे गांव के सामने 32 टुकड़े कर दिए. क्या गलती थी उनकी? बस यही कि उसने 15 अगस्त को अपने स्कूल में भारत का झंडा लहराया. बस्तर में भारत का झंडा लहराना एक जुर्म है, जिसका सजा दर्दनाम मौत है.' 



पति का बदला लेने और बेटे को वापस लाने के लिए मां ने उठाया हथियार
वे आगे कहती हैं कि 'मेरे बेटे को उठाकर लेकर चले गए. उसे भी नक्सली बनाएंगे. हर परिवार से उन्हें एक बच्चा देना पड़ता है. जो नहीं देते हैं तो पूरे परिवार को वे लोग मार देते हैं. मैं मेरे पति का बदला और अपने बेटे को वापस लेने के लए जिंदा हूं. मैं उन नक्सलियों को खत्म कर के ही रहूंगी.'


इस दिन रिलीज होगी फिल्म
वहीं हार्ड हिटिंग डायलॉग्स के साथ फिल्म का ये टिजर दिल दहला देने वाला है. जबसे फिल्म की घोषणा हुई है, फैंस इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सुदीप्तो सेन ने डायरेक्शन में बनी फिल्म 15 मार्च 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. 


दमदार किरदार में नजर आएंगी अदा शर्मा
‘बता दें कि द केरल स्टोरी’ के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह ने ही फिल्म ‘बस्तर : द नक्सल स्टोरी’ बनाई है. वहीं सनशाइन पिक्चर्स द्वारा निर्मित इस मूवी में अदा शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म में अदा आईपीएस ऑफिसर नीरजा माधवन के रोल में निभा रही हैं, जो नक्सलियों के खिलाफ युद्ध छेड़ चुकी हैं. फैंस को उनका ये लुक बेहद पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर दर्शकों की तरफ से टीजर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. 



ये भी पढ़ें: शादी के एक साल के अंदर ही Dalljiet Kaur-निखिल पटेल हुए अलग? पहले डिलीट की फोटो अब इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो