Bastar BO Collection Day 5: अदा शर्मा हर बार अपनी शानदार एक्टिंग से ऑडियन्स को अपना दीवाना बना लेती हैं. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन करती हैं. मगर इस बार अदा लोगों को इंप्रेस करने में कामयाब नहीं हो पाई हैं. उनकी फिल्म बस्तर बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई है. फिल्म को 5 करोड़ का कलेक्शन करना तो दूर की बात 2 करोड़ का कलेक्शन करने में 4-5 दिन लग गए हैं. बस्तर का पांचवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. जिसे देखकर लग रहा है कि अब इस फिल्म को हटाने का समय आ गया है.


बस्तर का क्लैश सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा से हुआ है. साथ ही उस समय सिनेमाघरों पर अजय देवगन, आर माधवन की शैतान धमाल मचा रही थी. इन दोनों फिल्मों की वजह से बस्तर का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन कुछ खास नहीं हो पाया है. दोनों ही फिल्मों ने बस्तर को बुरी तरह से पीट दिया है.


पांचवे दिन किया इतना कलेक्शन



  • अदा शर्मा की बस्तर का हाल हर दिन और बुरा होता जा रहा है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक बस्तर ने पांचवें दिन 21 लाख का कलेक्शन किया है.

  • बस्तर के पहले दिन 40 लाख, दूसरे दिन 75 लाख, तीसरे दिन 85 लाख और चौथे दिन 25 लाख का कलेक्शन किया था. जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 2.46 करोड़ हो गया है.

  • बस्तर ने एक भी दिन करोड़ में कमाई नहीं की है. जिसे देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म को बिल्कुल भी पसंद नहीं किया गया है.


ये है फिल्म की कहानी
बस्तर द नक्सल स्टोरी की बात करें तो ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म में बस्तर में हुए नक्सलवादी हमलों को दिखाया गया है. छत्तीसगढ़ के बस्तर में माओ आतंकियों ने सीआरपीएफ कैंप पर हमला करके 76 सैनिकों की हत्या कर दी थी. इस फिल्म में वो ही दिखाया गया है. अदा शर्मा ने फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर का रोल निभाया है.


ये भी पढ़ें: करण जौहर की पार्टी में विजय संग पहुंची थीं तमन्ना, गाड़ी में एक दूसरे में खोए दिखे लव बर्ड्स, तस्वीरें वायरल