Bastar The Naxal Story Box Office Collection Day 1:  अदा शर्मा की 'द केरला स्टोरी' साल 2023 में रिलीज हुई थी और ये फिल्म ब्लॉकबस्टर फिल्म रही थी. वहीं अदा एक बार फिर सच्ची घटना पर बेस्ड फिल्म ‘बस्तर : द नक्सल स्टोरी’ के साथ सिनेमाघरों में पहुंची हैं. रिलीज से पहले इस फिल्म की खूब चर्चा रही थी.  ‘बस्तर : द नक्सल स्टोरी’ का डायरेक्शन सुदीप्तो सेन ने किया है और इसके निर्माता विपुल अमृतलाल साह हैं. बता दें कि इसी टीम ने 'द केरला स्टोरी' को भी बनाया था. हालांकि मेकर्स इस बार ‘बस्तर : द नक्सल स्टोरी’ से दर्शकों को इम्प्रेस नहीं कर पाए हैं और फिल्म की काफी ठंडी शुरुआत रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘बस्तर : द नक्सल स्टोरी ने रिलीज के पहले दिन कितना कलेक्शन किया है?


‘बस्तर : द नक्सल स्टोरी’ की पहले दिन की कमाई कितनी रही?
‘बस्तर : द नक्सल स्टोरी’ का रिलीज से पहले काफी प्रमोशन किया गया था. 'द केरला स्टोरी के बाद' अदा शर्मा की इस फिल्म से भी काफी उम्मीदें की जा रही थी लेकिन फिल्म रिलीज के पहले दिन ही थिएटर्स में दर्शको के लिए तरसती हुई नजर आई. इसी के साथ ‘बस्तर : द नक्सल स्टोरी’ की पहले दिन का कारोबार भी काफी निराशाजनक हुई है. बता दें कि अदा शर्मा स्टारर लेटेस्ट रिलीज की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ चुके हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘बस्तर : द नक्सल स्टोरी’ ने रिलीज के पहले दिन सिर्फ 50 लाख की कमाई की है.

  • हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत हेर-फेर हो सकता है.


बस्तर : द नक्सल स्टोरी’ को मिली है ‘शैतान’ और ‘योद्धा’ से टक्कर
बता दें कि ‘बस्तर : द नक्सल स्टोरी’ का रिलीज के पहले दिन सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' के साथ क्लैश हुआ है. वहीं 'शैतान' पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई बैठी है. ऐसे में ‘बस्तर : द नक्सल स्टोरी’ का इन दो फिल्मों से जबरदस्त टकराव हुआ है. ‘शैतान’ और ‘योद्धा’ ने ‘बस्तर : द नक्सल स्टोरी’ को रिलीज के पहले दिन ही पस्त कर दिया है. हालांकि मेकर्स को उम्मीदे हैं कि वीकेंड पर ये फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि ‘बस्तर : द नक्सल स्टोरी’ की परफॉर्मेंस शनिवार और रविवार को कैसी रहती है.


बस्तर : द नक्सल स्टोरी’ की क्या है कहानी?
‘बस्तर : द नक्सल स्टोरी’ सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है. ये बस्तर में फैले नक्सलवाद के ईर्द-गिर्द बुनी गई है. है छत्तीसगढ़ के बस्तर में माओ आतंकियों ने सीआरपीएफ कैंप पर हमला कर 76 सैनिकों की हत्या कर दी थी. लेकिन ये कहानी इससे भी बड़ी है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे नक्सलियों ने वहां अपनी एक अलग सत्ता बना ली है. कैसे उन्होंने वहां के लोगों की जिंदगी तहस नहस कर दी है. फिल्म में अदा शर्मा ने आईपीएस ऑफिसर नीरजा माधवन का रोल प्ले किया है. जो नक्सलवादियों के खात्मे का बीड़ा उठाती है.


ये भी पढ़ें: कभी शूटिंग पर लगी चोट...तो कभी लीवर ने काम करना किया बंद, जानिए कब-कब अस्पताल में भर्ती हुए अमिताभ बच्चन