Barbie Box Office Collection: 21 जुलाई को रिलीज हुई 'द बार्बी' का क्रेज 17 दिन बाद भी बरकरार है. जहां दुनियाभर में फैंस इस फिल्म को बेहद प्यार दे रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर ये ऐसी फिल्म बन गई है जिसने कई  रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म लगातार बेहतरीन कमाई कर रही है.  अब वार्नर ब्रदर्स ने इस फिल्म की कमाई का भी खुलासा कर दिया है जिसने सभी को चौंका कर रख दिया है.


फिल्म ने तोड़ा ये रिकॉर्ड
इस फिल्म के साथ फिल्म की डायरेक्टर ग्रेटा गेरविग ने एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल ये महिला निर्देशक द्वारा बनाई गई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड पैटी जेनकिंस की फिल्म 'वंडर वुमन' के नाम था.


8 हजार करोड़ की कमाई के करीब पहुंची फिल्म
जहां भारत में इस फिल्म को ज्यादा प्यार नहीं मिला, वहीं दुनियाभर में इस फिल्म का खासा पसंद किया जा रहा है. फिल्म की कमाई देखकर ही इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. वॉर्नर्स ब्रदर्स पिक्चर्स ने संडे को इसके कलेक्शन की घोषणा कर दी है. भारत में बॉर्बी का बिजनेस 42.22 करोड़ रुपए रहा तो वहीं दुनियाभर में फिल्म ने लगभग 8,000 करोड़ रुपए के बेहद नजदीक पहुंच गई है. फिल्म का अबतक वर्ल्डवाइड बिजनेस 7,850 करोड़ रुपए हो चुका है. फिल्म ने सिर्फ वीकेंड पर 74 मिलियन डॉलर का बिजनेस किया है.


ओपेनहाइमर ने किया इतना कलेक्शन
बार्बी के साथ ही रिलीज हुई ओपेनहाइमर भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. 21 जुलाई को ही रिलीज हुई इस फिल्म ने अबतक भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए 103 करोड़ तो दुनियाभर में 4,350 करोड़ की कमाई कर ली है. साथ ही इस फिल्म का क्रेज अब भी बरकरार है. तो देखना ये होगा कि दोनों फिल्मों की कमाई कहां आकर थमती है.


यह भी पढ़ें: कैफे में तान्या को देखते ही दिल हार बैठे थे Boby Deol, बेसब्री में आधी रात को ही कर दिया था कॉल