Bappi Lahiri Golden Jewellery Lucky Charm: डिस्को किंग बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri) ने अपने गानों से लाखों फैंस के दिलों पर छाप छोड़ी है. बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri Songs) के अचानक दुनिया से चले जाने से म्यूजिक इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा है. बप्पी दा का जब-जब नाम लिया जाता है तब-तब उनके साथ गोल्ड ज्वेलरी का नाम भी जुड़ जाता है. बप्पी दा (Bappi Lahiri Gold Jewellery) को गोल्ड ज्वेलरी का सिर्फ शौक नहीं था, वह इसे अपना लकी चार्म भी मानते थे. 


बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri Interview) से एक इंटरव्यू के दौरान सवाल किया गया था कि वह इतना सोना एक-साथ क्यों पहनते हैं. जिसपर बप्पी दा ने कहा था, उन्हें पहली बार उनकी मां ने गोल्ड की चेन दी थी, जिसके बाद उनकी पहली फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट हुई. ऐसे ही जब-जब उन्हें सफलताएं मिलती गईं तब-तब उनका गोल्ड बढ़ता गया. बप्पी दा ने खुलासा करते हुए बताया था उन्हें गोल्ड ज्वेलरी परिवार वाले ही गिफ्ट करते थे. 






बप्पी दा (Bappi Lahiri Kapil Sharma Show) ने 'द कपिल शर्मा शो' एपिसोड में गोल्ड ज्वेलरी के साथ-साथ अपने एक और लकी चार्म का खुलासा किया था. बप्पी लहिरी ने कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) पर बताया था, कि उनकी मां ने उन्हें अमृतसर गोल्डन टेंपल से लेकर कड़ा पहनाया था. वह कड़ा भी उनके लिए लकी चार्म है. बप्पी दा ने कहा था, वह बंगाली होते हुए भी कड़ा पहनते हैं. 


बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri) ने अपनी आवाज का जादू घर-घर तक पहुंचाया है. बप्पी लहिरी ने कई सुपरहिट गाने हिंदी सिनेमा जगत को दिए हैं. बप्पी लहिरी के अचानक यूं दुनिया से चले जाने से उनके फैंस गम में डूबे हुए हैं. बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri Death) की आत्मा को सुकून पहुंचे और उनके परिवार को हिम्मत मिले इसकी सिंगर के फैंस प्रार्थना कर रहे हैं. 


Bappi Lahiri Demise: आखों में आंसू भरे मां Tanuja के साथ बप्पी दा के घर पहुंचीं Kajol, देखें तस्वीरें


Katrina kaif Photo: ठंड में भीगे बालों को सुखाते नजर आईं कैटरीना कैफ, तस्वीरें देखकर दिल हार बैठेंगे आप