नई दिल्ली: यशराज बैनर तलें बन रही फिल्म 'बैंक चोर' का टीजर पोस्टर आ गया है. इस फिल्म में रितेश देशमुख और विवेक ओबेरॉय मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.  



जो पोस्टर रिलीज हुआ है उस पर लिखा है- एक हाथी, एक घोड़ा और एक बाबा चलते हुए बैंक जाते हैं....

बैंक चोर में तीन लोगों की कहानी है जो बैंक लूटने के लिए गलत दिन चुन लेते हैं और पुलिस,  उद्योगपति तथा भ्रष्ट नेताओं के चक्कर में फंस जाते हैं.

बता दें कि इस फिल्म में विवेक एक सीबीआई ऑफिसर की भूमिका में निभाते दिखेंगे. यशराज फिल्मस के साथ विवेक 12 साल बाद काम करने जा रहे हैं. इससे पहले विवेक यशराज फिल्मस के साथ फिल्म ‘साथिया’ में काम किया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी.


बॉक्स ऑफिस पर विवेक ऑबेरॉय की लगातार  दो फिल्में ‘कृष-3’ और ‘ग्रैंड मस्ती’ सफल रही हैं. दोनों फिल्मों ने लोगों की सराहना के साथ-साथ अच्छी कमाई भी की है.


बैंक चोर में रितेश देशमुख से पहले कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को लिया गया था, लेकिन बाद में उन्होंने खुद को इस फिल्म से अलग कर लिया.


रितेश देशमुख और विवेक ऑबेरॉय ने इससे पहले ग्रैंड मस्ती में साथ-साथ काम किया है. रिया चक्रवर्ती इस फिल्म में फीमेल लीड की भूमिका में हैं. रिया ने इससे पहले ‘मेरे डैड की मारूति’  फिल्म में काम किया है. इस फिल्म के निर्देशक बप्पी और निर्माता आशीष पाटिल हैं.  बैंक चोर सिनेमाघरों में 16 जून को रिलीज होगी.