Badshah Touches Arjit Singh Feet: बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरिजीत सिंह और रैपर बादशाहर इन दिनों अपने फॉरेन कॉन्सर्ट के लेकर चर्चा में बने हुए हैं. बीते दोनों ही सिंगर्स ने थाईलैंड के बैंकॉक में एक साथ एक लाइव कॉन्सर्ट को होस्ट किया था. इस शो का हिस्सा बनने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी. लेकिन सिंगिंग के साथ-साथ इस शो में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया.


इस शो में बादशाह के पैरों को छू कर उनका आशिरवाद लिया. इस इमोशनल मोमेंट को कैमरा में कैप्चर किया गया है. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 


क्या है वायरल वीडियो में खास
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है अरिजीत कॉन्सर्ट के दौरान पहले तो लाइव सिंगिंग कर रहे होते हैं. उसकी वक्त पीछे से बादशाह स्टेज संभालने बैक स्टेज से फ्रंट स्टेज की तरफ आते हैं. जहां पर अरिजीत सिंह अपना गिटार पकड़े हिए अपने गाने के अंतिम बोल गा रहे होते हैं. इसके बाद बादशाह उनके पैर छू कर उनसे आशिर्वाद लेते हैं.


बादशाह के अपने प्रति इन जेस्चर को देखकर अरिजीत भी खुश हो जाते हैं और सिंगर को गले से लगाते हैं. फैंस इस मोमेंट को लाइव देखकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हो जाते है. शो के दौरान फैंस जोर- जोर से हूटिंग करने लग जाते हैं. 


What a Moment!!


Badshah touched Arijit Singh's feet..

Soulmate live at Bangkok, Thailand pic.twitter.com/q0jpLhP55w


— ᴄʜɪᴛᴛᴀʀᴀɴᴊᴀɴ ♪ (@i_CHITTARANJAN1) April 6, 2024





फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट


इस वीडियो के सामने आने के बाद से फैंस अरिजीत सिंह और बादशाह की बॉन्डिंग को सलाम कर रहे हैं. इतना ही नहीं बादशाह के बड़प्पन को भी सलाम कर रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि बादशाह उम्र में अरिजीत सिंह से 2 साल बड़े हैं. इसके बावजूद रैपर ने अरिजीत के प्रति खास अंदाज में सिंगर के प्रति अपनी रिस्पेक्ट शो की. सोशल मीडिया पर फैंस ने कहा- ये हैं रियल लाइफ के करण अर्जुन की जोड़ी. दूसरे जूजर ने लिखा - 'बादशाहर काफी डाउन टू अर्थ हैं'


बता दें अपने इस कॉन्सर्ट को लेकर बादशाहरु ने वैराइटी मैग्जीन को बताया- 'मैं अरिजीत सिंह के साथ काम करने के लिए बेहद एक्साइटेड था. ये वो शख्स हैं जिनको मैं एडमायर करता हूं. इसके अलावा मैं सिर्फ इसी बात से खुश हूं कि इस कॉन्सर्ट के दौरान मुझे उनके साथ रहने का मौका मिलेगा. इस कॉन्सर्ट के दौरान मुझे अरिजीत से काफी कुछ सीखने को मिलेगा क्योंकि वो मेरे लिए हाई पॉवर हैं. मैंने एक गाने को कम्पोज किया था और उसके लिरिक्स भी लिखे थे. जैसे ही मैंने अपने इस गाने को अरिजीत की आवाज में सुना तो इस गाने में पहले वाली वो बात ही नहीं थी.' 


बादशाह ने कहा- 'इस गाने को सुनकर मैं खुद को रोने से रोक नहीं पाया'. बता दें इस कॉन्सर्ट के लिए बादशाह ने न सर्फ अरिजीत बल्कि बॉलीवुड के कई फेमस सिंगर्स और रैपर्स के साथ कोलैबोरेशन किया है. इसमें डिवाइन और एमसी स्टैन का नाम भी शामिल है. 


ये भी पढ़ें: फिल्म LSD 2 के तीसरे लीड परितोष तिवारी उर्फ नूर से भी उठा पर्दा, मेकर्स ने शेयर किया वीडियो