Badshah Birthday: रैपर बादशाह (Badshah) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उनके गानों पर लोग झूमने के लिए मजबूर हो जाते हैं. पिछले कुछ सालों में बादशाह ने एक से एक हिट गाने दिए हैं, जो यंगस्टर्स के बीच काफी पॉपुलर हैं. अब तो फिल्मों में भी बादशाह के सुनने को मिल जाते हैं. वह रैपर बनने से पहले इंजीनियर थे. यहां तक कि बतौर इंजीनियर उन्होंने कुछ समय तक काम भी किया है. 19 नवंबर को बादशाह अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं. इस मौके पर उनके बारे में आपको कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं.

कभी इंजीनियर थे बादशाहहिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बादशाह ने चंडीगढ़ से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. यहां तक म्यूजिक की दुनिया में कदम रखने से पहले उन्होंने बतौर सिविल इंजीनियर नौकरी भी थी. बादशाह ने बताया कि, 'चंडीगढ़ में इंजीनियरिंग कॉलेज से मैंने पढ़ाई की. पढ़ाई खत्म होने के बाद मेरे पास नौकरी भी थी. हेलमेट पहनकर मैं साइट पर जाता था, लेकिन मुझे वो काम पसंद नहीं था. शुक्र है कि म्यूजिक इंडस्ट्री में मुझे मौका मिला और फिर मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अब मैं कहता हूं कि मैं शुरू से ही म्यूजिशियन था जो बाद मैं सिविल इंजीनियर बन गया था. मैं सिर्फ म्यूजिक में कुछ करना चाहता था.'

आसान नहीं था पैरेंट्स को मनानाबादशाह ने ये भी खुलासा कि जब उन्होंने पैरेंट्स को बताया कि वह रैपर बनना चाहते हैं तो उनका कैसा रिएक्शन था. बादशाह ने बताया, 'जब मैंने पहली बार पैरेंट्स से कहा कि मैं रैपर बनना चाहता हूं तो उन्होंने पूछा-ये रैप क्या होता है? फिर मैंने उन्हें समझाने के लिए 50 सेंट का रैप वीडियो दिखाया. वो थोड़ा अश्लील वीडियो था, जिसे देखकर पैरेंट्स ने कहा कि बेटा पहले बड़ा हो जा. फिर जो करना है वो कर लेना. उस वक्त पैरेंट्स को समझाना बहुत मुश्किल था.'

ऐसे हुई करियर की शुरुआतमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बादशाह (Badshah) साल 2006 में हनी सिंह (Honey Singh) के म्यूजिक ग्रुप माफिया मुंडीर से जुड़ गए. वहां पर उन्होंने कुछ समय तक काम किया. इसके बाद उन्होंने इंद्रदीप बक्शी के साथ मिलकर 'सैटरडे सैटरडे' गाना बनाया, जो काफी हिट हुआ. लेकिन बादशाह को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी 'डीजे वाले बाबू' गाने से मिली. इसे बादशाह ने आस्था गिल के साथ मिलकर गाया था. यहा तक कि गाने के लिरिक्स और म्यूजिक भी बादशाह ने ही दिए थे. ये गाना इतना पॉपुलर हुआ कि हर किसी की जुबां पर बादशाह का नाम चढ़ गया. 

यह भी पढ़ें- जब 3 बड़े सितारों ने ठुकराई थी फिल्म, डायरेक्टर ने फ्लॉप एक्टर को किया कास्ट, 50 साल पहले सुपरहिट हुई फिल्म, बॉलीवुड को मिला नया सुपरस्टार