Bade Miyan Chote Miyan Release Highlights: अक्षय-टाइगर की 'बड़े मियां छोटे मियां' को मिले मिक्स्ड रिव्यू, फिर भी कर रही बंपर कमाई
Bade Miyan Chote Miyan Highlights: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म से जुड़ी हर अपडेट को जानने के लिए हमारे साथ यहां बने रहिए.
Bade Miyan Chote Miyan Release Highlights:अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर साल 2024 की मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ फाइनली गुरुवार को यानी आज ईद के मौके...More
Bade Miyan Chote Miyan Release Highlights:अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर साल 2024 की मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ फाइनली गुरुवार को यानी आज ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मानुषी छिल्लर और अलाया एफ ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं. फिल्म में साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन ने खलनायक का रोल प्ले किया है.‘बड़े मियां छोटे मियां’ की कैसी है एडवांस बुकिंग रिपोर्ट? बता दें कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा ‘मैदान’ से क्लैश हुआ है. दरअसल ये दोनों बड़ी फिल्में एक ही दिन रिलीज हुई हैं. हालांकि एडवांस बुकिंग के मामले में ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने ‘मैदान’ मार लिया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के फर्स्ट डे के लिए 1 लाख 86 हजार 5 सौ 75 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है. इसी के साथ फिल्म ने रिलीज से पहले ही 4.81 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं ‘मैदान’ की एडवांस बुकिंग की बात करें तो इस फिल्म के पहले दिन के लिए 47 हजार 550 टिकटों की प्री सेल हुई है और इसी के साथ फिल्म ने रिलीज से पहले 1.11 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. ऐसे में ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने एडवांस बुकिंग में मैदान से काफी बढ़त बनाई हुई है.‘बड़े मियां छोटे मियां’ कर सकती है बंपर ओपनिंगबता दें कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ पहले 10 अप्रैल को रिलीज हो रही थी लेकिन फिर 11 अप्रैल को ईद मनाए जाने के चलते फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई. और आज ये सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है ऐसे में फिल्म को ईद की छुट्टी का फायदा मिलने की पूरी उम्मीद है. कई ट्रेड एक्सपर्ट ने भविष्यवाणी की है कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ रिलीज के पहले दिन 15 से 20 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है. फिलहाल सभी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई हैं.अक्षय और टाइगर की जोड़ी मचाएगी धमालबता दें कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में अक्षय और टाइगर ने एक साथ पहली बार स्क्रीन शेयर की है. फिल्म के ट्रेलर में दोनों को भारतीय सेना के अधिकारियों के रूप में साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन के किरदार प्रलय से लड़ते हुए दिखाया गया था. फिल्म में अलाया एफ और मानुषी छिल्लर ने टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार की प्रेमिकाओं की भूमिका निभाई है. इस फिल्म की शूटिंग स्कॉटलैंड, लंदन, भारत, जॉर्डन और संयुक्त अरब अमीरात सहित कईं जगहों पर की गई है. बता दें कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ टाइटल से ही 1998 में अमिताभ बच्चन और गोविंदा की फिल्म भी आई थी. दोनों ने पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई थी.ये भी पढ़ें:-Box Office Collection: दूसरे हफ्ते में ' क्रू' से आगे निकली 'आदुजीवितम', जानें- 'द फैमिली स्टार' ने कितना किया कलेक्शन
Bade Miyan Chote Miyan Release Live: 'बड़े मियां छोटे मियां' की धांसू कमाई जारी, 10 करोड़ का आंकड़ा किया पार
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के एक्शन से सजी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की पहले दिन की कमाई के अपडेटेड आंकड़े सामने आ गए हैं. सैकनिल्क पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, फिल्म ने शाम 6:45 तक 10.54 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ये शुरुआती आंकड़े हैं. इनमें अभी इजाफा देखने को मिलेगा.
Bade Miyan Chote Miyan Release Live: 'बड़े मियां छोटे मियां' बहुत जल्द पार करने वाली है 10 करोड़ का आंकड़ा
'बड़े मियां छोटे मियां' को क्रिटिक्स और दर्शकों के भले ही मिक्स्ड रिव्यूज मिल रहे हों, लेकिन फिल्म की पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़ों पर नजर डालें तो ये साफ दिख रहा है कि फिल्म अगले कुछ ही घंटों में 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. सैकिनिल्क में उपलब्ध कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने दोपहर के 3:10 तक 7.38 करोड़ की कमाई कर ली है. कई ट्रेंड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म आज 20 करोड़ के ऊपर के आंकड़ों को छू सकती है.
Bade Miyan Chote Miyan Release Live: 'बड़े मियां छोटे मियां' को लोगों से मिले मिक्स्ड रिव्यू
'बड़े मियां छोटे मियां' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इसी के साथ इस फिल्म को फर्स्ट डे देखने वाले दर्शकों ने सोशल मीडिया पर इसका रिव्यू भी शेयर किया. बता दें कि 'बड़े मियां छोटे मियां' को ट्विटर पर लोगों से मिक्स्ड रिव्यू मिला है. जहां कुछ दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आई है तो कुछ ने इसे बर्दाश्त से बाहर बताया है.
Bade Miyan Chote Miyan Release Live: बड़े मियां छोटे मियां मूवी रिव्यू
एबीपी न्यूज़ ने अक्षय कुमार की बड़े मियां छोटे मियां को तीन स्टार देते हुए लिखा है- फिल्म कहानी में मार खा जाती है, कुछ नया नहीं है. आप आराम से कहानी का अंदाजा लगा लेते हैं. घिसे पिटे डायलॉग सुनने को मिलते हैं. अगर कुछ या देखने चाहते हैं तो ये फिल्म आपके लिए नहीं है, अगर एक मसाला एंटरटेनर देखना चाहते हैं तो देख सकते हैं. यहां पढ़े रिव्यू
'बड़े मियां छोटे मियां' को रिलीज के पहले दिन दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं अब फिल्म की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'बड़े मियां छोटे मियां' ने रिलीज के पहले दिन अभी तक 3.29 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. हालांकि अभी फाइनल डेटा रात 10.30 बजे के बाद आएंगें. वहीं पहले दिन की एडवांस बुकिंग में से फिल्म 4.81 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. कईं ट्रेड एक्सपर्ट ने फिल्म के 20 से 25 करोड़ की ओपनिंग करने के दावे किए हैं.
Bade Miyan Chote Miyan Release Live: रितेश देशमुख ने 'बड़े मियां छोटे मियां' की जमकर की तारीफ
रितेश देशमुख ने अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म की जमकर तारीफ की है. रितेश ने अपने रिव्यू में लिखा है, “बड़े मियां छोटे मियाँ देखने जाइए, जब आपके पास बिजनेस में दो बेस्ट एक्शन हीरो हों जो अपना बेस्ट परफॉर्म कर रहे हों, तो निश्चित रूप से आपकी जर्नी एक्साइटिंग होगी. अक्षयकुमार और टाइगर श्रॉफ की केमिस्ट्री बहुत ही शानदार है – उनके बैंटर पृथ्वीराज बम है एक्सीलेंट स्क्रीन प्रेजेंस और एक बॉस की तरह एक खलनायक की भूमिका निभाते हैं.सोनाक्षी बिल्कुल अपने नाम की तरह ही प्योर सोना हैं.मानुषी छिल्लर और अलाया एफ ने अपने एक्शन और ह्यूमर में महारत हासिल की है.अली अब्बास ज़फ़र आपने एक कंप्लीट एंटरटेनर फिल्म बनाई है - हर चीज़ को एंजॉय किया. वाशु भगनानी जी दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी केवल बड़े दिल वाला निर्माता ही उनके जैसा कुछ बना सकता है. बॉक्स ऑफिस पर आपकी शानदार सफलता की कामना करता हूं.''
Bade Miyan Chote Miyan Release Live: अक्षय कुमार ने फिल्म की स्क्रीनिंग का वीडियो किया शेयर
अक्षय कुमार ने बुधवार रात फिल्म की स्क्रीनिंग का एक वीडियो ट्विटर पर भी शेयर किया है. फिल्म की स्टार कास्ट ने जर्नलिस्ट, मशहूर हस्तियों और प्रशंसकों के साथ फिल्म देखी.
Bade Miyan Chote Miyan Release Live: ओरिजनल 'बड़े मियां छोटे मियां' का निर्देशन डेविड धवन ने किया था
बता दें, ओरिजनल 'बड़े मियां छोटे मियां' का निर्देशन डेविड धवन ने किया था, जिसमें अमिताभ बच्चन और गोविंदा मुख्य भूमिका में थे. ये फिल्म 1998 में रिलीज हुई थी. वहीं 'बड़े मियां छोटे मियां' के नए वर्जन की अनाउंसमेंट फरवरी 2023 में की गई थी और इसका निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ और रोनित बोस रॉय ने अहम रोल निभाया है.
Bade Miyan Chote Miyan Release Live: ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का पहला रिव्यू आउट
एक्स प्लेटफार्म पर एक यूजर ने बड़े मियां छोटे मियां का एक लंबा रिव्यू शेयर किया है. यूजर ने लिखा है, “बड़े मियां छोटे मियां बॉलीवुड एक्शन के लिए एक नॉकआउट पंच! बड़े मियाँ छोटे मियां एक सिनेमाई तमाशा है जो आपको हैरान कर देगा! यह एक्शन-कॉमेडी पावरहाउस बॉलीवुड एक्शन को बिल्कुल नए लेवल पर ले जाता है. जो आपने पहले देखा है उसे भूल जाइए, क्योंकि इस फिल्म के स्टंट दिमाग हिला देने वाले हैं. हम मिनिमल वीएफएक्स निर्भरता के साथ अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ द्वारा किए गए रियल, मौत को मात देने वाले स्टंट के बारे में बात कर रहे हैं. यह उनके डेडिकेशन और इनक्रेडिबल टैलेंट का प्रमाण है. ”
Bade Miyan Chote Miyan Release Live: बड़े मियां छोटे मियां में रियल हथियार किए गए इस्तेमाल
फिल्म निर्माता अली अब्बास जफर ने खुलासा किया है कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग के दौरान असली हथियारों का इस्तेमाल किया था. आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने कहा, "असली हथियारों के साथ रियल लोकेशन पर रियल स्टंट शूट करने से ज्यादा संतोषजनक कुछ भी नहीं हैय हम फिल्म में रियल मिलिट्री इक्विप्मेंट्स का इस्तेमाल करने की अनुमति देने के लिए हर देश के सपोर्ट के लिए उनके थैंकफुल हैं. फिल्म में बंदूकें, टैंक, मिलिट्री ट्रक, चिनूक और कई अन्य हथियारों का इस्तेमाल किया गया है. “हमने बेस्ट तकनीकी टीम और एक्शन क्रू के साथ इसे रियल बनाए रखा है. विस्फोट, इक्विप्मेंट्स और लोकेशन रियल हैं, और सभी कलाकारों ने सभी स्थितियों के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है. हमने जो भी अटेम्प्ट किया है वह रियल सेफ्टी के साथ है. इसलिए, मुझे लगता है कि जब आप बड़े मियां छोटे मियां को कहीं न कहीं देखेंगे तो आपको रोमांच महसूस होगा,''