Salman Khan On Malaika And Arbaaz Divorce: सुपरस्टार सलमान खान हाल ही में मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे अरहान खान के पॉडकास्ट में दिखे. इस पॉडकास्ट का नाम है Dumb Biryani. भतीजे अरहान के साथ में सलमान खान ने अपने दिल की बातें की. उन्हें फैमिली वैल्यूज सिखाईं और हिंदी भाषा की अहमियत बताई.
शो में सलमान खान मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के तलाक पर बात की. सलमान ने अरहान को समझाया कि उन्हें अपनी फैमिली खुद बनानी होगी और अपने तरीके से लाइफ जीनी होगी.
अरहान ने देखे उतार-चढ़ाव
सलमान ने अरहान की तरफ इशारा करते हुए कहा, 'ये बच्चा बहुत उतार-चढ़ाव से गुजकर आया है. आपके मां और पापा के तलाक के बाद आपको अपने लिए खुद से सब करना था. एक दिन आपका परिवार और यूनिट होगी. इसलिए आपको अपना परिवार बनाने के लिए इन चीज़ों पर काम करना होगा. फैमिली के साथ लंच, डिनर का कल्चर बनाना होगा और हमेशा परिवार में एक मुखिया होना चाहिए. जिसका सम्मान किया जाना चाहिए.'
बता दें कि मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने 1998 में शादी की थी. उनकी शादी 20 साल चली. 2017 में वो दोनों अलग हो गए. उनके सेपरेशन ने सभी को हैरान कर दिया था. 2002 में अरहान का जन्म हुआ था. अब मलाइका और अरबाज अरहान की साथ मिलकर पेरेंटिंग करते हैं. दोनों अपनी लाइफ में मूवऑन कर चुके हैं.
अरबाज से अलग होने के बाद मलाइका का अफेयर अर्जुन कपूर के साथ रहा. दोनों का लंबे समय तक अफेयर चला. हालांकि, अब दोनों अलग हो गए हैं. मलाइका और अर्जुन के सेपरेशन ने फैंस का दिल तोड़ दिया.
वहीं अरबाज खान ने दूसरी शादी कर ली है. उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी की. अरबाज और शूरा की शादी चर्चा में रही थी.
ये भी पढ़ें- Delhi Election Result: कंगना रनौत ने 'दिल्ली' को दी बधाई, बीजेपी की जीत पर हुईं खुश, अनुपम खेर ने भी किया ये पोस्ट