Aishwarya Rai Bachchan Holi Celebration: 25 मार्च को बॉलीवुड से अलग-अलग सेलिब्रिटी की उनकी फैमिली के साथ तस्वीरें आईं. सभी होली के रंग में सराबोर नजर आए लेकिन एक चर्चा काफी सुर्खियों में रही. वो ये कि बच्चन फैमिली की होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें आईं लेकिन उन तस्वीरों में घर की बहू ऐश्वर्या राय नहीं नजर आ रही हैं. जबकि कुछ समय बाद ऐश्वर्या राय की कुछ तस्वीरें आईं जिनमें ऐश्वर्या,अभिषेक और आराध्या अलग किसी के साथ होली मनाते नजर आए.


अब सोशल मीडिया पर लोग कयास लगाने लगे कि क्या बॉलीवुड की रिस्पेक्टेड बच्चन फैमिली के घर में सबकुछ सही चल रहा है? बेटा-बहू अलग होली मना रहे हैं और बाकी लोग अलग मना रहे हैं. तस्वीरें अलग-अलग आईं लेकिन सच्चाई फिलहाल कोई नहीं जानता है.


ऐश्वर्या राय ने ससुराल में नहीं मनाई होली?


नव्या नवेली नंदा यानी अमिताभ बच्चन की नातिन ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा 'रंग बरसे.' इन तस्वीरों में नव्या अपने नाना-नानी और मां के साथ होली खेलती नजर आ रही हैं.






इनमें अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, श्वेता बच्चन सभी साथ में होली सेलिब्रेशन में नजर आ रहे हैं. वहीं श्वेता बच्चन ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो अपने भाई अभिषेक बच्चन और पिता अमिताभ बच्चन के साथ नजर आ रही हैं.






25 मार्च को ही कुछ और तस्वीरें सामने आईं जिनमें ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन और आराध्या बच्चन कहीं और होली सेलिब्रेट करते नजर आए. होली का सेलिब्रेशन करने में बच्चन फैमिली अलग-अलग नजर आया.






जानकारी के लिए बता दें, नव्या नवेली ने एक दिन पहले होलिका दहन की पूजा की भी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. उनमें जब नव्या अपने मामा अभिषेक बच्चन को टीका अबीर लगाती हैं तो पीछे ऐश्वर्या भी नजर आईं. इसका मतलब होलिका दहन के समय ऐश्वर्या घर पर ही थीं और परिवार के साथ होलिका दहन पूजा में शामिल हुईं.






रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब अमिताभ बच्चन ने अपना एक बंगला अपनी बेटी श्वेता नंदा के नाम किया था उसके बाद से ऐश्वर्या राय और ससुराल वालों के बीच कुछ ठीक नहीं है, ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर अफवाहों की तरह उड़ती रहीं.


लेकिन अंबानी परिवार के फंक्शन में पूरा बच्चन परिवार साथ में गया. अब होली पार्टी में ऐसा हो सकता है कि ऐश्वर्या आराध्या की जिद पर उनकी दोस्तों के साथ होली मनाने गई हों.


यह भी पढ़ें: Holi 2024: नव्या नवेली ने उड़ाया गुलाल तो जया बच्चन ने चलाई पिचकारी, बच्चन परिवार ने यूं मनाया होली का जश्न