Babil Khan Exits From Baby Hindi Remake: बॉलीवुड एक्टर बाबिल खान साई राजेश की अपकमिंग फिल्म से बाहर हो गए हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुद इसकी जानकारी दी है. बाबिल साई राजेश की साल 2023 की तेलुगु फिल्म बेबी की हिंदी रीमेक में नजर आने वाले थे. हालांकि फिल्म मेकर से पिछले दिनों हुए विवाद के बाद एक्टर ने फिल्म छोड़ दी है.

इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए बाबिल खान ने लिखा- 'बहुत हिम्मत, जुनून और आपसी सम्मान के साथ, साई राजेश सर और मैं दोनों ने एक साथ जादू पैदा करने के इस सफर में कदम रखा. लेकिन बदकिस्मती से और कभी ना सोचे गए हालात की वजह से चीजें वैसी नहीं हुईं जैसी सभी ने प्लान की थी.'

काम से ब्रेक ले रहे बाबिल खानबाबिल ने आगे लिखा- 'क्योंकि मैं फिलहाल कुछ समय के लिए ब्रेक ले रहा हूं, इसलिए मैं साई राजेश सर और फिल्म की टीम को उनकी फ्यूचर जर्नी के लिए शुभकामनाएं देता हूं.  मुझे पता है कि हमारे बीच बहुत प्यार है, और हम भविष्य में जल्द ही मिलेंगे और एक साथ जादू पैदा करेंगे.' वहीं साई राजेश ने भी बाबिल के एक्जिट पर रिएक्ट किया है.

बाबिल हुए फिल्म से बाहर तो साई राजेश ने किया रिएक्टसाई राजेश ने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'बाबिल मेरी जिंदगी में मिले सबसे टैलेंटेड और मेहनती एक्टर्स में से एक हैं. हालांकि मुझे इस हालत को स्वीकार करना होगा. तैयारी के दौरान बाबिल के साथ समय बिताने के बाद, मैं ऐसे टैलेंटेड एक्टर के साथ काम करके बहुत खुश था. मैं उसे अपने सामने एक्टिंग करते देखने के एक्सपीरियंस को हमेशा संजो कर रखूंगा. मुझे अपने हीरो की याद आएगी. मैं सबसे पहले खुद की देखभाल करने के उनके फैसले का सम्मान करता हूं और उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और भविष्य के लिए ढेर सारा प्यार भेजता हूं मुझे पता है कि हम दोनों मिलकर जरूर जादू करेंगे.'

क्या है पूरा विवाद?कुछ समय पहले बाबिल खान का एक इमोशनल वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी समेत कई स्टार्स को रूड बताते नजर आए थे. हालांकि बाद में बाबिल ने बताया था कि उनके वीडियो का गलत मतलब निकाला गया. इस मामले पर फिल्म मेकर साई राजेश ने भी रिएक्ट किया था और कहा था- 'क्या आपको सच में लगता है कि हम इतने भोले हैं कि चुपचाप चले जाएं? हमारे साथ किस तरह का बर्ताव किया जा रहा है? ऐसा लगता है कि सिर्फ वो ही इज्जत के काबिल हैं जिनके नाम उनके वीडियो में लिए गए थे और हम बाकी लोग सिर्फ बेवकूफ हैं जो इस दौरान उनके साथ खड़े रहे?'

फिल्म मेकर ने आगे लिखा था- 'मैं वाकई में एक घंटे पहले तक भी उनके साथ खड़ा होना चाहता था. लेकिन अगर आप हमें हल्के में ले रहे हैं, तो ये यहीं रुक जाता है. ये हमदर्दी के खेल अब हम पर काम नहीं करेंगे. एक ईमानदार माफी कम से कम आपकी ड्यूटी है. इसे कहें, और आगे बढ़ें.'

साई राजेश के बयान से दुखी हुए थे बाबिलसाई राजेश के इस बयान से बाबिल काफी दुखी हुए थे. उन्होंने कहा था- 'मैंने आपको जो कुछ भी दिया है, अपने जीवन के दो साल, अपने शरीर पर पूरी तरह से शारीरिक अत्याचार सिर्फ इसलिए कि मैं उनके कैरेक्टर के साथ इंसाफ कर सकूं, मैंने उन्हें अपनी आत्मा दे दी, 2 साल तक मेरे रास्ते में आने वाली हर चीज को अस्वीकार कर दिया, उन्हें जो कुछ भी चाहिए था, अपनी जिंदगी के 500 दिनों के लिए.'