भुवनेश्वर : थिएटर में 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' फिल्म देखते समय पुलिस ने मोस्ट वांटेड एटीएम लुटेरे संभव आचार्य को गिरफ्तार किया है.



आचार्य जयपुर जिला क्षेत्र के बालीचंद्रापुर का निवासी है. उस पर 50 से ज्यादा एटीएम को लूटने का आरोप है.

भुवनेश्वर पुलिस के डिप्टी कमिश्नर सत्यब्रत भोई ने कहा, "2007 में उसके खिलाफ राजधानी के पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था. इसके अलावा राज्य के अन्य पुलिस स्टेशनों पर भी उसके खिलाफ मामले दर्ज किए गए थे. हमारे विशेष दस्ते ने उसे सिनेमा कॉम्पलेक्स से गिरफ्तार किया."