नई दिल्ली : मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बाहुबली : द कन्क्लूजन' का ट्रेलर 16 मार्च को रिलीज होने जा रहा है और लोगों के जहन में सिर्फ एक ही सवाल है कि क्या इस ट्रेलर से उनके सवाल का जवाब मिलेगा कि आखिर बाहुबली की मौत क्यों हुई थी..?


इस ट्रेलर का सबसे ज्यादा बेसब्री से इंतजार इसलिए हो रहा है कि साल 2015 से लोग सिर्फ इसी सवाल के जवाब में हैं कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा.?


'बाहुबली : द कन्क्लूजन' में आप देखेंगे कि बाहुबली ऊंचाइयों तक कैसे पंहुचा और कैसे उसके वफादार कटप्पा ने उसे मौत के घाट सुला दिया.


फिल्म के निर्माता ट्रेलर से पहले ही फैंस को इसका मोशन पोस्टर्स और टीजर दिखा चुके है और अब फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है. ट्रेलर फिल्म की कुछ ऐसी झलकियां दिखाएगा जिससे लोगों को इस रहस्य से पर्दा उठाने में मदद मिलेगी.


हाल ही में डायरेक्टर एस. एस. राजामौली ने अपने फेसबुक पेज पर फिल्म से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है जो वायरल हो रहा है. वीडियो में फिल्म के किरदार बाहुबली को देखा जा सकता है.



आपको बता दें कि हाल ही में फिल्म का नया पोस्टर रिलीज हुआ था. डायरेक्टर एस.एस. राजामौली ने सोशल मीडिया पर इसे शेयर किया था जो खूब वायरल हुआ.


पोस्टर शेयर करते हुए डायरेक्टर ने फेसबुक पर लिखा था, 'जिस बच्चे को उसने पाला-पोषा, उसने ही उसे मारा.' जिसने भी इस फिल्म को देखा है, वो सहज ही अंदाजा लगा सकता है इस लाइन का मतलब क्या है? बता दें कि फिल्म में कटप्पा ही अमरेंद्र बाहुबली को पालता-पोषता है और फिर फिल्म के अंत में वो ही उसे मार देता है. सोशल मीडिया पर यह सवाल अभी भी पूछा जाता है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?



आपको यह भी बता दें कि बाहुबली देखने के बाद जिस सवाल का जवाब दर्शक पिछले साल से ही ढ़ूढ रहे हैं कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा, इसका जवाब सिर्फ तीन लोगों को पता है और वो हैं अभिनेता प्रभाष, निर्देशक एस एस राजामौली और कहानीकार.



फिल्म की रिलीज से पहले क्लाइमैक्स लीक ना हो पाए इसलिए डायरेक्टर राजामौली ने ‘बाहुबली: द कनक्लूजन’ के एक, दो या तीन नहीं बल्कि कुल चार क्लाइमेक्स शूट किए हैं. और अब तक ये तय नहीं हुआ कौन सा क्लाइमेक्स फिल्म में दिखाया जाएगा. इस फिल्म की पूरी शूटिंग खत्म होने के बाद इसके बारे में कोई निर्णय लिया जाएगा.



ये फिल्म 28 अप्रैल 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं फिल्म का ट्रेलर 16 मार्च को रिलीज होगा. आपको बता दें कि बाहुबली को 6 भाषाओं में रिलीज किया गया था और इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में खलबली मचा दी थी.



यहां देखें वीडियो-