मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट आज 24 साल की हो गईं और उनके पिता निर्माता-निर्देशक महेश भट्ठ ने कहा कि अभिनेत्री उनकी असल ‘उत्कृष्ट रचना’ हैं. आलिया के लिए खास दिन पर 68 साल के फिल्म डायरेक्टर ने ट्विटर पर आलिया को शुभकामनाएं दीं. भट्ठ ने कहा, ‘‘ जन्मदिन की शुभकामनाएं राजकुमारी.. आप मेरी मास्टरपीस हो.’’ साथ ही में उनके साथ आलिया का एक बचपन का फोटो भी साझा किया.