नई दिल्ली: बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर मिलन लुथरिया की अपकमिंग फिल्म ‘बादशाहो’ का पोस्टर रिलीज हो गया है. अभिनेता अजय देवगन और इमरान हाशमी स्टारर ये फिल्म देश में इमरजेंसी के दौर पर आधारित है. अजय देवगन ने ट्विटर पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, '1975 की इमरजेंसी... 96 घंटे... 600 किलोमीटर... 'बादशाहो' की आंधी जल्द आ रही है'. ‘टैक्सी 9211’, ‘ब्लफमास्टर’ और ‘किक’ जैसी फिल्मों का लेखन कर चुके ‘बादशाहो’ के लेखक रजत अरोड़ा हैं और इन्होंने सोशल मीडिया पर इस फिल्म के कई पोस्टर शेयर किए हैं. इसमें अजय देवगन, इमरान हाशमी के अलावा इलियाना डिक्रूज, ईशा गुप्ता और विद्युत जामवाल प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे. ये फिल्म एक सितंबर को रिलीज होने वाली है. शूटिंग के दौरान इस फिल्म के सभी सितारे अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते थे. यहां देखिए-