नई दिल्ली: बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. अब बिग बी ने कुछ ऐसी थ्रो बैक (पुरानी) तस्वीरें शेयर की हैं जिसके बारे में जानकर आपको हैरानी होगी. इन तस्वीरों के जरिए बिग बी ने फैंस को अपने पुराने घर की झलक दिखाई है जिसमें वो कभी किराए पर रहा करते थे. आपको बता दें कि बॉलीवुड के सबड़े बड़े मेगास्टार अमिताभ बच्चन के पास प्रतीक्षा, जनक और जलसा जैसे बंगले हैं. यहां देखिए-

इस तस्वीर को शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा है, 'कभी हम इस घर के 1/4 हिस्से में किराए पर रहा करते थे. ये इलाहाबाद में हमारे घर की तस्वीर है. ये 1950 की बात है. आगे 1984 की तस्वीर भी देखिए. मुझे नहीं पता कि इंस्टाग्राम पर फोटो का कोलाज कैसे बनाया जाता है.'  

ये तस्वीर भी बिग बी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें वो शॉल ओढ़े दिख रहे हैं. सामने गेट और बहुत सारे लोग उन्हें देखने की कोशिश कर रहे हैं.

इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने अपनी ऐसी ही कुछ और भी पुरानी तस्वीरें शेयर कर उन दिनों को याद किया है. एक तस्वीर बिग बी ने अपने बेटे अभिषेक के साथ शेयर की है. ये तस्वीर उस वक्त की है जब फिल्म 'कूली' की शूटिंग के दौरान बिग बी सेट पर घायल हो गए थे. इस Black & White तस्वीर में बिग बी के पास अभिषेक बैठे हुए हैं. बिग ने इसे शेयर करते हुए लिखा है, 'मैं कुली के दौरान हुए हादसे के बाद धीरे-धीरे ठीक हो रहा हूं और मेरे पास सबसे ज्यादा ख्याल रखने वाली मेल नर्स है- अभिषेक'.   इस तस्वीर को शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा है कि 'कभी उन्होंने अभिषेक को नई टेक्नोलॉजी से अवगत कराया था और आज वो मुझे सिखाता है.' आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन जल्द ही फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं जिसमें उनके साथ आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख हैं.