मुंबई: आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अंधाधुन' ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. 'अंधाधुन' जल्द ही चीन में 200 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर सकती है. अभी तक इस फिल्म ने वहां पर अंधाधुन कमाई करते हुए 181 करोड़ 27 लाख रुपये की कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी.





आयुष्मान की इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छा कारोबार किया था. अंधाधुन को क्रिटिक्स ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म में आयुष्मान ने एक ऐसे इंसान का रोल निभाया था, जो फोकस हासिल करने के लिए लोगों के सामने अंधा बनने का नाटक करता है. 2018 में आई इस फिल्म में राधिका आप्टे के साथ तब्बू ने भी काम किया था. फिल्म ने भारतीय बाजार में भी अच्छा कारोबार किया था.


चीन में ये फिल्म 'प्यानो प्लेयर' के नाम के रिलीज की गई है. जब इस फिल्म ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था उस वक़्त आयुष्मान ने कहा था, "व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए, 'अंधाधुन' का चीन में 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करना बेहद गर्व का क्षण है. बतौर कलाकार मैं बहुत खुश हूं कि भारतीय सिनेमा जो विश्व भर में अपनी पहचान बना रहा है, उसमें मैं भी अपना योगदान दे पाया हूं." अब जबकि जल्द ही ये फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है तो इसके मेकर्स इससे काफी खुश हैं.


मथुरा की गलियों में वोट मांगती 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी, देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट