बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन के रिलेशन से तो सभी वाकिफ हैं. दोनों का रिश्ता काफ कम चला और जल्द ही टूट गया. अपने ब्रेक अप के बाद दोनों अपनी अपनी लाइफ और करियार में बिजी हो गए. दोनों ने अपने ब्रेक के बाद ना तो एक दूसरे के साथ किसी फिल्म में दिखाई दिए और ना ही कहीं पब्लिकली. लेकिन सोशल मीडिया पर सलमान खान और ऐश्वर्या राय की एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस अनसीन तस्वीर के फ्रेम में सलमान और ऐश्वर्या ही एक दूसरे के साथ दिखाई दे रहे हैं.


BUZZ: दिशा पाटनी को रिप्लेस कर विराट कोहली के साथ स्क्रिन शेयर करेंगी सारा अली खान


तस्वीर में आप देख सकते हैं कि ऐश्वर्या के हाथ में चाय का कप है और वो सोफा पर बैठा हैं. वहीं सलमान खान उनके साथ में बैठे हैं. दोनों के चेहरों पर प्यारी सी मुस्कुराहट है. सोशल मीडिया पर उनके फैंस उनकी इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही वो उनकी इस तस्वीर को खूब शेयर भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये तस्वीर इतनी ज्यादा लाइक और शेयर की जा रही है कि काफी तेजी के वायरल हो रही है.


IN PICS: एमी जैक्सन ने बोल्ड अंदाज में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, सामने आई खूबसूरत तस्वीरें





बता दें कि ये फोटो अभी की नहीं बल्कि 20 साल पुरानी है. 1999 में दोनों ने फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में साथ काम किया था और फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों करीब आए थे. लेकिन 2002 में अचानक दोनों का ब्रेकअप हो गया था. तस्वीर में ऐश्वर्या के हाथ में मेहंदी भी लगी दिखाई दे रही है.


इस बोल्ड अभिनेत्री ने किया राहुल गांधी से अपने प्यार का इजहार, तस्वीर शेयर कर लिखी दिल की बात


ब्रेक के बाद ऐश्वर्या राय ने बताया था, "सलमान ने मेरे साथ मारपीट की थी. वो फोन पर भी अजीब बर्ताव करता था. उसे लगता था कि मेरा किसी के साथ अफेयर है. मेरा किसी के साथ अफेयर है इस बात को लेकर उन्होंने कई बार मुझ पर हाथ उठाया." वहीं, ऐश के आरोपों को झुठलाते हुए सलमान ने कहा था, "मैंने उनके साथ कभी भी किसी तरह की कोई मारपीट नहीं की है. मैं बहुत इमोशनल इंसान हूं. अगर मैं परेशान होता हूं तो खुद को चोट पहुंचाता हूं."


जॉनी लीवर की बेटी जैमी लीवर ने पोस्ट की हॉट तस्वीरें, यहां देखिए उनका ये खास अंदाज