Anek OTT: बॉलीवुड सुपरस्टार आयुष्मान खुराना ( Ayushmann Khurrana) अपनी दमदार अदाकारी के लिए काफी जाने जाते हैं. लेकिन हाल ही में आई आयुष्मान खुराना की फिल्म अनेक उम्मीदों के मुताबिक दर्शकों के दिल को नहीं छू पाई. इस बीच अब सिनेमाघरो में विफलता के बाद आयुष्मान खुराना की यह फिल्म ऑनलाइन रिलीज कर दी गई है. फिल्म अनेक (Anek) की स्ट्रीमिंग इस फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हो चुकी है. 


नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई अनेक 


देश के नार्थ ईस्ट विवादों को दर्शाती आयुष्मान खुराना की अनके अपना जादू चलाने में पूरी तरफ फ्लॉप साबित हुए थी. ऐसे में अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर छाप छोड़ने की कोशिश करेगी. हाल ही में नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है कि अनेक को आप ऑनलाइन आसानी से देख सकते हैं. इस ट्वीट के कैप्शन में लिखा है कि एक थ्रिलर और थ्रिल अनेक, अनेक अब नेटफ्लिक्स पर जारी है. हालांकि अनेक में आयुष्मान खुराना की बेहतरीन एक्टिंग को ट्रेड एनालिस्ट ने भी सहारा था. बता दें कि आयुष्मान खुराना ने इस फिल्म में अंडरकवर कॉप का किरदार अदा किया था. 






बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई अनेक


80 करोड़ के बड़े बजट में बनी आयुष्मान खुराना ( Ayushmann Khurrana) की अनेक बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पीट गई थी. 27 मई को रिलीज हुई यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. जिसके तहत आयुष्मान खुराना की अनेक की मजह 12 करोड़ का बिजनेस ही कर पाई है. मालूम हो कि यह फिल्म आयुष्मान की सबसे घटिया फिल्म भी साबित हुई है. सही मायनों में कहा जाए तो डायरेक्टर अनुभव सिन्हा और आयुष्मान खुराना की जोड़ी इस बार दर्शकों को लुभाने में विफल रही. 


Entertainment News Live: सोनाली बेंद्रे ने अंडरवर्ल्ड को लेकर किया खुलासा, अर्चना पूरन सिंह का मज़ाक बनते देख कैसा महसूस करते हैं बच्चे?


फिल्म Animal के लिए पहली पसंद नहीं थे रणबीर कपूर, मेकर्स ने पहले इस तेलुगू सुपरस्टार को किया था अप्रोच