Ayushmann Khurrana Shah Rukh Khan Home Mannat: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. आम लोगों के साथ-साथ कई फिल्मी सितारे भी किंग खान के फैंस हैं. उनमें से एक हैं एक नाम मशहूर बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना का भी है. जी हां, आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने रविवार को शाहरुख खान के बंगले मन्नत के बाहर की एक तस्वीर कर महफिल लूट ली है. साथ ही 'एन एक्शन हीरो' (An Action Hero) एक्टर आयुष्मान ने शाहरुख के लिए बड़ी बात लिखी है. 

आयुष्मान ने मांगी शाहरुख से दुआ

रविवार देर रात अपनी आने वाली फिल्म 'एन एक्शन हीरो' के प्रमोशन के दौरान जब आयुष्मान खुराना मुंबई के ब्रांदा स्थिति सुपरस्टार शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर से निकले तो उन्होंने इस मौके की एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. दरअसल, आयुष्मान खुराना ने ये फोटो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस फोटो में आप देख सकते हैं कि आयुष्मान कार के सनरूफ में से निकल कर मन्नत के बाहर खड़े हैं. इसके साथ ही दुआ में हाथ उठाते हुए आयुष्मान खुराना ने शाहरुख खान के लिए बड़ी कही है. इस फोटो के कैप्शन में आयुष्मान ने लिखा है- 'मन्नत से होकर गुजर रहा था, एक मन्नत मांग ली.'

यानी यहां आयुष्मान शाहरुख से दुआ मांगने की बात कह रहे हैं. साथ ही इस तस्वीर के बैकग्राउंड में आयुष्मान ने शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म 'बाजीगर' के टाइटल सॉन्ग को रखा है. सोशल मीडिया पर आयुष्मान खुराना की ये तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है. किंग खान के लिए इस प्यार और सम्मान को देखकर फैंस आयुष्मान खुराना की काफी तारीफ कर रहे हैं.

कब रिलीज होगी आयुष्मान खुराना की 'एन एक्शन हीरो'

अपनी अपकमिंग फिल्म 'एन एक्शन हीरो' (An Action Hero) के लिए आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने इस तरह से शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से मन्नत मांगी है. बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुराना की ये आने वाले फिल्म क्या कमाल दिखाती है ये तो वक्त ही बताएगा. बता दें कि आयुष्मान खुराना की एन एक्शन हीरो अगले महीने 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें- Jhalak Dikhhla Jaa 10 Winner: गुन्जन सिन्हा बनीं ‘झलक दिखला जा 10’ की विनर, ट्रॉफी के साथ मिला इतने लाख का कैश प्राइज