Ayushmann Khurrana Diwali 2022: बी टाउन में इस साल प्री दिवाली पार्टी की शुरुआत डॉक्टर जी एक्टर आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप ने की थी जिसमें कई सितारों ने शिरकत की थी. वहीं इस कपल ने परिवार के साथ चंडीगढ मे दिवाली सेलिब्रेट की. बता दें कि आयुष्मान के लिए चंडीगढ़ में दिवाली का त्योहार मनाना एक तरह का रिवाज है क्योंकि वह हमेशा अपने होमटाउन में ही रोशनी के त्योहार को सेलिब्रेट करते आए हैं. 


आयुष्मान ने इससे पहले बताया था कि उन्हें अपने बिजी शेड्यूल से दिवाली के लिए दो दिन की छुट्टी मिल गई थी. उस समय वह 'ड्रीम गर्ल 2' और 'द एक्शन हीरो' की शूटिंग कर रहे थे.


आयुष्मान-ताहिरा ने बच्चों के साथ दिए पोज


बता दें कि दिवाली पर आयुष्मान और ताहिरा ने अपने बच्चों के साथ भी जमकर पोज दिए. वहीं ताहिरा ने एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, "हमारे ख्वाबों के आशियाने की तरफ से आपको दिवाली की शुभकामनाएं. यह सभी के लिए सबसे खुशी वाली और खूबसूरत दिवाली हो!"










ताहिरा ने अपने इंस्टा स्टोरी पर भी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह आयुष्मान और परिवार के साथ फेस्टिव रंग में रंगी नजर आ रही हैं. तस्वीर में ताहिरा ने येलो कलर की साड़ी पहनी हुई है. वहीं आयुष्मान ब्लैक स्ट्राइप वाले कुर्ते में नजर आ रहे हैं. 




आयुष्मान खुराना-ताहिरा वर्क फ्रंट


बता दें कि आयुष्मान और ताहिरा कॉलेज दोस्त थे और 2008 में इन्होंने शादी कर ली. इस जोड़ी के दो बच्चे हैं विराजवीर और वरुष्का खुराना. ताहिरा जल्द ही 'शर्माजी की बेटी' से डायरेक्शन की फिल्ड में भी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में सैयामी खेर, दिव्या दत्ता, साक्षी तंवर और शारिब हाशमी नजर आएंगे. इसे पहले ताहिरा ने टॉफी जैसी शॉर्ट फिल्म भी बनाई थी. वहीं आयुष्मान की फिल्म 'डॉक्टर जी' दिवाली से ठीक पहले रिलीज हुई है और एक्टर को उनके परफॉर्मेंस के लिए काफी तारीफ मिल रही है.


ये भी पढ़ें:-'तुनकमिजाज हैं, एक या दो बार मुझ पर हाथ भी उठे चुके', पति राजीव पर लगाए Charu Asopa ने इल्जाम