Vicky Donor Box Office Collection: जब भी कम बजट में कोई दिलचस्प कहानी के साथ फिल्में बनती हैं तो उनका हिट होना लगभग तय हो जाता है. बॉलीवुड का एक ऐसा एक्टर है जो ऐसी ही फिल्मों को चुनता है और वो सफल भी हो जाती हैं. उस एक्टर का नाम आयुष्मान खुराना है जिन्होंने साल 2012 में आई फिल्म विक्की डोनर से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. इसी फिल्म से टीवी एक्ट्रेस और ब्यूटी क्रीम का विज्ञापन करने वाली यामी गौतम ने भी बॉलीवुड में एंट्री ली थीं.


एक्टर जॉन अब्राहम ने JA Entertainment नाम की प्रोडक्शन कंपनी शुरू की. इस कंपनी की पहली फिल्म विक्की डोनर थी. इस तरह जॉन अब्राहम ने 'विक्की डोनर' से बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू किया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाई की? फिल्म का बजट कितना था? चलिए आपको इसकी पूरी जानकारी देते हैं.






'विक्की डोनर' से बॉलीवुड में आए दो टैलेंटेड स्टार


साल 2008 में कलर्स चैनल पर 'चांद के पार चलो' नाम का एक शो शुरू हुआ था जो लगभग 2 सालों तक टीवी पर प्रसारित हुआ. इसी शो से यामी गौतम ने बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू किया था. इस शो में एक्टिंग के दौरान ही उन्होंने कुछ विज्ञापन भी किए जिनमें से सबसे बड़ा ब्यूटी क्रीम प्रोडक्ट 'फेयर एंड लवली' था. साल 2012 में बॉलीवुड डेब्यू फिल्म विक्की डोनर से हुआ. इसके बाद यामी गौतम ने कई सारी बेहतरीन फिल्में दीं और इंडस्ट्री की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में शामिल हैं.




वहीं आयुष्मान खुराना ने बतौर आरजे बिग एफएम से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो एमटीवी पर बतौर वीजे काम करने लगे. आयुष्मान ने टीवी के कुछ शोज भी होस्ट किए और साल 2012 में फिल्म विक्की डोनर से बतौर एक्टर डेब्यू किया. इसके बाद आयुष्मान ने कई सारी हिट फिल्में दीं और आज उनका नाम इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में शुमार है.


'विक्की डोनर' का डायरेक्शन, प्रोडक्शन और कास्ट


फिल्म विक्की डोनर का प्रोडक्शन जॉन अब्राहम की कंपनी जेए एंटरटेनमेंट ने संभाला. इस प्रोडक्शन में बनी पहली ही फिल्म ने जबरदस्त कमाई की. इस फिल्म का निर्देशन सुजीत सरकार ने किया था जो अपने बेहतरीन डायरेक्शन के लिए जाने जाते हैं.




फिल्म में आयुष्मान खुराना और यामी गौतम के अलावा अन्नू कपूर, कमलेश गिल, डॉली आहलुवालिया, तरुण बली, जयंत दास, इंद्रपाल सिंह और स्वरूपा घोष जैसे कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं. इस फिल्म मेन काम आयुष्मान और अन्नू कपूर का ही था, यामी लीड एक्ट्रेस होती हैं जो फिल्म की कहानी का अहम हिस्सा होती हैं.


'विक्की डोनर' का बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


20 अप्रैल 2012 में फिल्म विक्की डोनर सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म की कहानी अलग थी जो ज्यादातर लोगों को पसंद आई. फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बताता है कि लोगों ने इस फिल्म को खूब एन्जॉय भी किया. Sacnilk के अनुसार, फिल्म विक्की डोनर का बजट 10 करोड़ रुपये था, जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने वर्ल्डवाइड 54.66 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म ने भारत में 47.68 करोड़ की कमाई की और ओवरसीज कलेक्शन 6.97 करोड़ का हुआ था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.


यह भी पढ़ें: Pushpa 2 The Rule Teaser: पुष्पाराज ने खुद दी फैंस को बड़ी खबर, जानें कब और कितने बजे देखने को मिलेगा 'पुष्पा 2' का टीजर