नई दिल्ली: आयुष्मान खुराना के सितारे इन दिनों बुलंद हैं. उनकी पिछली दो फिल्में अंधाधुन और बधाई हो को नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है और अब उनकी फिल्म ड्रीम गर्ल सिनेमाघरों में बंपर कमाई कर रही है. इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. हाल ही में एबीपी न्यूज़ से आयुष्मान ने फिल्म को लेकर खास बातचीत की. इस दौरा जब स्टारडम खत्म होने को लेकर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने बहुत ही दिलचस्प जवाब दिया. आयुष्मान ने कहा कि अच्छे कंटेट हमेशा पसंद किया जाता है.

स्टारडम पर आयुष्मान ने कहा, ''मैं प्रेजेंट में जीता हूं. जब अच्छा कंटेंट आपकी पहचान बनता है तो ऑउट ऑफ फैशन नहीं जाता.''

अपनी फिल्मों के चुनाव पर आयुष्मान ने कहा, ''मैं भी ऐसी फिल्मों को ढूढता रहता हूं. मेरे अंदर कुछ अलग करने की ख्वाहिश हमेशा रहती है. मुझे ऐसा करने में मजा आता है .''

आपको बता दें कि आयुष्मान खुराना ड्रीम गर्ल में पूजा बनकर लोगों से बातचीत करते नज़र आते हैं. फिल्म को बहुत पंसद किया रहा है.  फिल्म को राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है. इसमें आयुष्मान के साथ नुसरत भरूचा, अन्नू कपूर और विजय राज़ जैसे कई नामचीन सितारे दिखाई दिए हैं.

देखें आयुष्मान खुराना के साथ एबीपी न्यूज़ की ये खास बातचीत