Happy Birthday Narendra Modi: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री से पीएम मोदी का खास नाता है. कभी वो सितारों से दिल्ली में मुलाकात करते हैं तो कभी-कभी सोशल मीडिया पर उनके फिल्मों की तारीफ करते भी नज़र आते हैं. ऐसे में जन्मदिन के मौके पर बॉलीवुड सितारे कैसे पीछे रहते. पीएम मोदी के बर्थडे के इस इस खास मौके पर आयुष्मान खुराना, संजय दत्त, अक्षय कुमार और अनुपम खेर सहित बॉलीवुड के बडे़ सितारों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. आइए जानते हैं किसने क्या लिखा है.

अक्षय कुमार ने पीएम मोदी पर बनी फिल्म मन बैरागी का पहला पोस्टर लॉन्च करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.

पर्दे पर पीएम मोदी की भूमिका में नज़र आ चुके अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने वीडियो के जरिए जन्मदिन की बधाई दी.

बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर करन जौहर ने लिखा, ''हमारे माननीय प्रधान मंत्री जी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ!  हमारा देश आपके मार्गदर्शन और प्यार से आगे बढ़ता रहे... आने वाला साल प्रोडक्टिव और शांतिपूर्ण हो.''

अभिनेता अनुपम खेर ने पीएम मोदी के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ''आदरणीय प्रधानमंत्री जी।आपको जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। हम सभी आपकी स्वस्थ एवं लंबी आयु की प्रार्थना करते हैं.''

आयुष्मान खुराना ने जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, ''May God bless you. आप और हमारा देश स्वस्थ और खुश रहें.''

मधुर भंडारकर ने अपने साथ पीएम मोदी की तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.