Ayesha Takia On Trolls: आयशा टाकिया कभी लाखों दिलों की धड़कन हुआ करती थीं. अपनी मासूमियत और क्यूट स्माइल के साथ दमदार एक्टिंग के चलते आयशा ने लोगों को अपना दीवाना बना लिया था. आयशा ने सलमान खान के साथ वॉन्टेड फिल्म की थी और खूब पॉपुलर हो गई थीं. उन्होंने अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे कई  बड़े स्टार्स के साथ काम किया.


हालांकि आयशा अब काफी समय से ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर हैं और कभी-कभार ही पब्लिकली स्पॉट होती हैं. वहीं बीते दिन एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. वहीं आयशा इस दौरान काफी बदली हुई नजर आई यहां तक कि उन्हें पहचानना मुश्किल हो गया जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया. वहीं अब एक्ट्रेस ने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है.


आयशा टाकिया ने ट्रोल्स को दिया जवाब
सुर्खियों से काफी दूर रहने के बाद आयशा टाकिया शुक्रवार को पब्लिकली स्पॉट हुई थीं. एक्ट्रेस के साथ उनका बेटा मिखाइल और एक दोस्त भी मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए. हालांकि, नेटिज़न्स ने आयशा के बदले लुक को देखकर उन्हें काफी ट्रोल किया. कईं लोगों ने कमेंट किया कि 'उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी के बाद अपना चेहरा बर्बाद कर लिया.' वहीं आयशा ने भी ट्रोल्स का शालीनता के साथ जवाब देते हुए सोशल मीडिया पर "प्यार और शांति" का मैसेज देते हुए स्माइल के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है.


 



आयशा ने निगेटिविटी पर भी की क्रिप्टिक पोस्ट
आयशा ने निगेटिविटी को लेकर भी एक क्रिप्टिक पोस्ट की. जिसमें उन्होंने लिखा था, "आप ये कंट्रोल नहीं कर सकते कि लोग आपकी एनर्जी कैसे प्राप्त करते हैं. बस जितना पॉसिबल हो अपना काम ईमानदारी और प्यार के साथ करना जारी रखें.




शादी के बाद ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर हो गईं आयशा टाकिया
बता दें कि ‘टार्ज़न: द वंडर कार’, ‘वांटेड’ और ‘दिल मांगे मोर’ जैसी फिल्मों से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के बाद, आयशा टाकिया धीरे-धीरे सुर्खियों से गायब हो गईं. उन्होंने शोबिज़ की चकाचौंध और ग्लैमर इंडस्ट्री से दूरी बना ली और साल 2009 में पॉलिटिकल लीडर अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी संग शादी कर घर बसा लिया था. इस जोड़ी का एक बेटा है जिसका नाम मिखाइल आजमी है. फिलहाल आयशा टाकिया अपने पति और बेटे संग अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं.


यह भी पढ़ें: Devara New Release Date: 'देवारा' की नई रिलीज डेट का हुआ ऐलान, अब इस तारीख को थिएटर्स में दस्तक देगी Junior NTR की फिल्म