Ayesha Takia Birthday Special: आज हम बड़े पर्दे पर 'टारजन' संग इश्क फरमा करियर की शुरुआत करने वाली ऐसी अभिनेत्री की बात करने जा रहे हैं, जो 'जानें कहां से आई' थी. मॉडलिंग की दुनिया में सफलता हासिल करने के बाद इस अभिनेत्री की जिंदगी में एक ऐसा 'मोड़' आया कि उनके मन ने कहा कि 'दिन मांगे मोर'.


सलमान खान संग पर्दे पर 'सलाम-ए-इश्क' कहने वाली इस अभिनेत्री के दिल की 'डोर' असल जिंदगी में एक शख्स से ऐसी जुड़ी कि उससे 'शादी से पहले' इन्होंने इंडस्ट्री में अपना 'फुल एन फाइनल' करके हमेशा के लिए उसे अलविदा कह दिया. हम बात कर रहे हैं 'वॉन्टेड' फेम आयशा टाकिया की. आज अभिनेत्री के जन्मदिन पर हम आपको उनकी और फरहान आजमी की लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं.


छोटी सी उम्र में किया डेब्यू


10 अप्रैल 1985 को मायानगरी मुंबई में रहने वाले एक गुजराती परिवार में जन्मी आयशा ने 15 साल की छोटी सी उम्र में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख दिया था. मॉडलिंग में हाथ आजमाते-आजमाते आयशा को मशहूर गुजराती सिंगर फाल्गुनी पाठक की एल्बम में काम का मौका मिला. बस इसी ब्रेक से उनकी किस्मत पलट गई. 'मेरी चुनर उड़-उड़ जाए' में सबको आयशा इतनी पसंद आईं कि साल 2004 में उन्होंने फिल्म 'टार्जन: द वंडर कार' के साथ बॉलीवुड की रंगीन दुनिया में कदम रख दिया.


इस फिल्म के बाद आयशा ने 'दिल मांगे मोर',  'सोचा न था', 'डोर', 'नो स्मोकिंग' जैसी कई फिल्में कीं, लेकिन उन्हें पहचान सलमान खान की 'वॉन्टेड' से मिली थी. हालांकि, इस फिल्म से सफलता का स्वाद चखने के बाद ही आयशा ने अपनी रियल लाइफ लव स्टोरी को पूरा करने के लिए फिल्मी दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. 


जब आयशा की जिंदगी में आया रियल 'राधे'


सलमान की फिल्म 'वॉन्टेड' रिलीज होने से पहले ही आयशा की जिंदगी में उनके रियल लाइफ 'राधे' की एंट्री हो चुकी थी. फिल्मी दुनिया में 23 साल की उम्र में नाम कमाने वाली आयशा टाकिया ने फरहान आजमी को अपना हमसफर बनाने के लिए हर दीवार तोड़ दी थी. फिर चाहे वह फिल्मी दुनिया की हो या फिर धर्म की. गुजराती परिवार से ताल्लुक रखने वाली आयशा की जिंदगी में नेता अबू आजमी के बेटे फरहान की एंट्री न जाने साल 2004 में हुई या उससे पहले, लेकिन 2005 से दोनों को साथ देखा जाने लगा. दोनों अक्सर एक-दूसरे संग प्यार भरे पल बिताते नजर आ जाते थे. कुछ ही मुलाकातों में आयशा के दिल ने फरहान के लिए 'दिल लेके दर्दे दिल ले गए...' गाना शुरू कर दिया था. 


शादी के लिए धर्म को कहा अलविदा


तकरीबन तीन साल तक एक-दूसरे को डेट करने बाद आयशा और फरहान ने अपने रिश्ते को एक कदम आगे ले जाने का फैसला किया. आयशा ने 23 की उम्र में साल 2009 में फरहान आजमी से निकाह कर लिया. आयशा ने शादी से पहले अपना धर्म भी बदला था, जिसके बाद उन्होंने अपने नाम के आगे आजमी लगाना शुरू कर दिया. 14 साल की अपनी शादी में आयशा और फरहान आजमी के बीच प्यार और गहरा हो गया है. दोनों एक बेटे के माता-पिता भी हैं और एक साथ बढ़िया जिंदगी बिता रहे हैं.


Asim Riaz उमराह करने भाई उमर के साथ मक्का के लिए हुए रवाना, सोशल मीडिया पर इस वजह से हो रहे ट्रोल