War 2: YRF का स्पाई यूनिवर्स के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस यूनिवर्स में शाहरुख खान, सलमान खान, ऋतिक रोशन, कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण जैसे नाम शामिल हैं. इन दिनों टाइगर 3 और वॉर 2 को लेकर चर्चा है. हाल ही में वॉर 2 को लेकर खबरें आई हैं कि इस बार फिल्म में शाहरुख-सलमान और ऋतिक  साथ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट करेंगे.


कब शुरू होगी वॉर 2 की शूटिंग?


इंडियाटुडे ने सोर्स के हवाले से लिखा,'वॉर 2 का मुहूर्त हो गया है. अयान बहुत जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. ऋतिक फिलहाल फाइटर के लिए इटली में हैं. वो जल्द ही वॉर 2 की शूटिंग के लिए वापस आएंगे. इस टाइम में जूनियर NTR के साथ शुटिंग शूरू हो सकती है. कियारा आडवाणी इस फिल्म में फीमेल लीड में नजर आएंगी.'


सलमान-शाहरुख-ऋतिक की जोड़ी का कमाल


आगे उन्होंने लिखा, 'फिल्म कई कारणों से चर्चा में हैं. एक कारण ये भी है कि अयान पहली बार YRF स्पाई यूनिवर्स में सलमान, शाहरुख और ऋतिक को साथ में लेकर आ रहे हैं. टाइग, पठान और कबीर को साथ में ऑनस्क्रीन देखना एपिक होगा.'


इसी बीच ये भी खबरें हैं कि सलमान टाइगर के तौर पर जूनियर एनटीआर को यूनिवर्स में इंट्रोड्यूस करेंगे. हालांकि, इसे लेकर ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है.


YRF स्पाई यूनिवर्स की फिल्में


खबरें हैं कि वॉर 2025 में रिलीज होगी. YRF स्पाई यूनिवर्स की फिल्मों की बात करें तो इसमें एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर, पठान जैसी फिल्में दी हैं. अब टाइगर 3, वॉर 2 और टाइगर वर्सेज पठान आनी बाकी हैं. टाइगर 3 का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होगी. इसमें कैटरीना कैफ फीमेल लीड में हैं.


 


ये भी पढ़ें- Anushka Sharma Post: प्रेग्नेंसी की अफवाहों के बीच अनुष्का शर्मा ने शेयर किया पोस्ट, लिखा- 'प्लीज मुझसे मदद की...'