James Cameron Box Office Collection: जेम्स कैमरून (James Cameron) की फिल्म अवतार द वे ऑफ वॉटर (Avatar The Way of Water) इंडियन बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. कोई भी बॉलीवुड फिल्म 'अवतार 2' को कमाई के मामले में टक्कर देने में दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है. इस फिल्म ने भारत में अभी तक 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है और ये बहुत जल्द मार्वल स्टूडियो की फिल्म एवेंजर्स एंडगेम (Avengers Endgame) का रिकॉर्ड तोड़ सकती है.


क्या अवतार 2 तोड़ देगी एवेंजर्स एंडगेम का रिकॉर्ड?


ट्रेड ट्रैकर Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'अवतार द वे ऑफ वॉटर' भारत में 304 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. आने वाले कुछ दिनों में कमाई के मामले में 'अवतार 2' एवेंजर्स एंडगम फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ देगी, जिसने 373 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. मालूम हो कि 'अवतार द वे ऑफ वॉटर' इस साल दुनियाभर में सबसे तेजी से 1 बिलियन डॉलर कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.


दुनियाभर में फिल्म ने किया इतना कलेक्शन


'अवतार द वे ऑफ वॉटर' को लेकर ट्रेड पंडितों को मानना है कि ये फिल्म दुनियाभर में 2 बिलियन डॉलर की कमाई कर सकती है. इसका पहला पार्ट साल 2009 में रिलीज हुआ था, जिसने वर्ल्डवाइड 2.9 बिलिन डॉलर का कलेक्शन किया था. बता दें कि रणवीर सिंह की फिल्म सर्कस 23 दिसंबर को रिलीज हुई है, जिसे क्रिटिक्स और दर्शकों से मिक्स रिव्यूज मिले हैं. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने धीमी शुरुआत की है और अभी भी ये कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. इसका पूरा फायदा 'अवतार 2' को मिल रहा है. 


2028 तक रिलीज होंगे 'अवतार' के सीक्वल


गौरतलब है कि जेम्स कैमरून (James Cameron) की फिल्म अवतार द वे ऑफ वॉटर (Avatar The Way of Water) में पिछली कहानी को आगे बढ़ाया गया है. फिल्म का वीएफएक्स और विजुअल्स की जमकर तारीफ हो रही है. भारत में 'अवतार 2' को इंग्लिश के अलावा के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड, मलयालम भाषा में रिलीज किया गया है. दिलचस्प बात ये है कि इसके अभी तीन पार्ट अभी और रिलीज होंगे, जो साल 2028 तक सिनेमाघरों में दस्तक देंगे.


ये भी पढ़ें-देवोलीना ने पति शाहनवाज के साथ मिलकर क्रिएट किया ‘साथ निभाना साथिया’ का ये पॉपुलर सीन, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब