Birthday Special: फिल्मी दुनिया हो या म्यूजिक इंडस्ट्री, किसी के लिए भी यहां पहचान बनाना कोई आसान काम नहीं है. लेकिन बहुत से सितारों ने अपनी मेहनत के दम पर स्ट्रगल करके अपना मुकाम बनाया है. आज हम आपको एक ऐसी ही हस्ती के बारे में बता रहे हैं जिनका आज बर्थडे हैं. ये एक सिंगर हैं जिन्होंने अपने हुनर के दम पर म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली है. 

हम बात कर रहे हैं पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम की, जिनका सिक्का भारत में भी खूब चलता है. 12 मार्च 1983 में पाकिस्तान के वजीराबाद में जन्मे सिंगर आज अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनके इस खास दिन पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ अहम पहलुओं से रुबरू करा रहे हैं. आतिफ असलम कभी अपने गुजारे के लिए लोकल टैक्सी चलाया करते थे लेकिन आज उनके पास बेशुमार दौलत है. 

क्रिकेटर बनना चाहते थे आतिफ असलमआतिफ असलम ने 2005 में फिल्म जहर के गीत 'वो लम्हे' से बॉलीवुड डेब्यू किया और आते ही छा गए. उनकी आवाज का जादू भारतीय फैंस पर ऐसा चला कि इसके बाद सिंगर को एक से बढ़कर एक गानों के लिए ऑफर मिले. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज टॉप हिंदी सिंगर्स में शुमार किए जाने वाले आतिफ असलम का ख्वाब कभी सिंगर बनना था ही नहीं, बल्कि वे तो क्रिकेट के फैन थे और क्रिकेटर ही बनना चाहते थे. ऐसे में सवाल ये है कि फिर वे सिंगिंग की दुनिया में कैसे आ गए?

नुसरत फतेह अली खान बने सिंगिंग के इंस्पिरेशनट्रीब्यून को दिए एक पुराने इंटरव्यू में आतिफ असलम ने खुलासा किया था कि उनकी जिंदगी तब बदली जब उनके भाई ने उन्हें नुसरत फतेह अली खान से मिलवाया. नुसरत के गाने सुनकर आतिफ खुदा के करीब हो गए और उन्हें अपनी आवाज में छिपा टैलेंट दिखाई दिया. आतिफ असलम ने इस दौरान बताया था कि उन्होंने अपनी पॉकेट मनी से अपने खाली समय में लिखे गए एक गाने को रिकॉर्ड किया था.

पॉकेट मनी से रिकॉर्ड किया पहला गानाउन्होंने कहा था- 'मैंने अपना पहला गाना आदत अपनी जेब से पैसे खर्च करके रिकॉर्ड किया था. जब व्हाट्सएप जैसा कुछ नहीं था, तब इसे इंटरनेट पर अपलोड करने में मुझे कुछ सेकंड लगे. लोगों को ये पसंद आने लगा और फिर मैंने एक म्यूजिक वीडियो बनाया. मेरे करियर की शुरुआत उसी पल से हुई.'

180 करोड़ के मालिक हैं सिंगरआतिफ असलम आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उनके पास धन-दौलत की भी कोई कमी नहीं है. कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आलीशान बंगला और लग्जीरियस गाड़ियों के साथ वे 180 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं. सिंगर ने 2013 में सारा भरवाना से निकाह किया था जिनसे उन्हें 2 बेटे और एक बेटी है.

ये भी पढ़ें: मोहन बाबू पर लगा 'सूर्यवंशम' एक्ट्रेस सौंदर्या की हत्या का आरोप, 22 साल पहले प्लेन क्रैश में हुई थी मौत