20 अक्टूबर, सोमवार को दिग्गज अभिनेता असरानी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. एक्टर के निधन की खबर ने लाखों दिलों को तोड़ दिया. असरानी का लंबी बीमारी से जूझने के बाद निधन हुआ है. वहीं लीजेंडरी 'शोले' स्टार को याद करते हुए, सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलियों की बाढ़ आ गई है. इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक इमोशनल नोट शेयर कर दिग्गज अभिनेता के निधन पर शोक जताया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असरानी के निधन पर शोक जतायादिग्गज अभिनेता असरानी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने एक एक्स (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) पोस्ट में अपने दिल की बात कह दी. उनकी सिनेमाई विरासत को याद करते हुए, प्रधानमंत्री ने बताया कि कैसे अभिनेता लोगों के जीवन में खुशी और हंसी लेकर आए थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा, "श्री गोवर्धन असरानी के निधन से गहरा दुख हुआ. एक प्रतिभाशाली एंटरटेनर और वास्तव में वर्सेटाइल एक्टर, उन्होंने कई पीढ़ियों के दर्शकों का मनोरंजन किया. उन्होंने अपनी ना भूलने वाली परफॉर्मेंस के जरिये अनगिनत लोगों की लाइफ में खुशी और हंसी को एड किया है."उन्होंने उनके शोक संतप्त परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी असरानी को दी श्रद्धांजलिकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी दिवंगत अभिनेता असरानी को श्रद्धांजलि अर्पित की है. उनकी विरासत और बहुमुखी प्रतिभा को याद करते हुए, उन्होंने लिखा, "प्रसिद्ध अभिनेता असरानी जी का निधन बेहद दुखद है. असरानी जी ने जीवन भर भारतीय सिनेमा में योगदान दिया और लोगों को हंसाकर लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई."
असरानी का 84 वर्ष की उम्र में हुआ निधनबता दें कि लंबी बीमारी से जूझ रहे असरानी ने 84 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली. उनके परिवार ने सांताक्रूज़ श्मशान घाट पर उनका सोमवार शाम को ही अंतिम संस्कार कर दिया था. वहीं दिवंगत अभिनेता के मैंनेजर बाबू भाई थिबा ने एएनआई को बताया, "असरानी का सोमवार की दोपहर 3 बजे जुहू स्थित आरोग्य निधि अस्पताल में निधन हो गया. उनके परिवार में उनकी पत्नी, बहन और भतीजा हैं."