Ajay Devgn Ask Bholaa: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन मौजूदा समय अपनी आने वाली फिल्म भोला के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं. इस बीच अपने फैंस से रूबरू होने के लिए एक नया तरीका अपनाया है. अजय देवगन ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर #आस्क भोला सेशन रखा है. जिसके चलते अजय देवगन ने अपने फैंस के तमाम सवालों को जवाब दिया है. इस दौरान एक फैन ने अजय से उनकी फिटनेस को लेकर सवाल पूछा है, जिस पर अजय देवगन ने मजेदार रिप्लाई दिया है. 


फिटनेस को लेकर अजय देवगन ने कही ये बात


मंगलवार को अजय देवगन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर आस्क भोला सेशन के जरिए फैंस के कई सवालों का जवाब दिया है. इस दौरान एक फैन ने अजय देवगन से ये सवाल पूछा है कि- आप इस उम्र में इतने ज्यादा फिट कैसे हैं. इस सवाल का जवाब अजय देवगन ने बड़े ही शानदार अंदाज में दिया और ट्वीट कर लिखा है कि- मैं खाना और दिमाग सही मात्रा में खाता हूं.  






फ्री टाइम में क्या करते हैं अजय


इसके अलावा एक फैन ने आस्क भोला सेशन के दौरान अजय देवगन से पूछा है कि- आप फ्री टाइम में क्या करते हो. इस पर अजय ने अपने ही अंदाज में लिखा है कि- जब फ्री रहूंगा तब इस मामले पर बात करूंगा. 






भोला के बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन पर बोले अजय देवगन


ट्विटर पर जारी आस्क भोला सेशन के दौरान फैन ने पूछा कि क्या लगता है भोला कितना कमाएगी. इस पर अजय ने लिखा है पैसों का पता नहीं उम्मीद करता हूं आपका प्यार खूब कमाए.  






युग को लेकर फैन ने किया ये सवाल


इस दौरान एक फैन ने अजय देवगन से ये सवाल पूछा है कि- सर युग को कब लॉन्च कर रहे हो. इस सवाल पर जवाब देते हुए अजय ने लिखा है कि- लॉन्च का पता नहीं, अभी तो सही समय पर लंच कर ले वही बड़ी बात है. 






यह भी पढ़ें- Satish Kaushik की आखिरी ख्वाहिश क्या थी? दिवंगत एक्टर के भतीजे ने किया खुलासा