DJ Snake In India: फ्रेंच म्यूजिक कंपोजर और पॉपुलर डीजे यानी डीजे स्नेक (DJ Snake) इन दिनों भारत दौरे पर हैं. बीती रात मुंबई में डीजे स्नेक का एक म्यूजिक कॉन्सर्ट आयोजित हुआ, जिसमें 'बिग बॉस 13' फेम असीम रियाज (Asim Riaz) ने शिरकत की. डीजे स्नेक के साथ स्टेज पर धमाल मचाने असीम ने अपने नाम पर खास उपलब्धि दर्ज कराई है. साथ ही सोशल मीडिया पर डीजे स्नेक और रियाज की कई फोटो और वीडियो वायरल हो रही हैं. 


डीजे स्नेक संग असीम रियाज ने मचाया धमाल


सुपरस्टार सलमान खान के बहुचर्चित शो 'बिग बॉस 13' से बाहर आने के बाद असीम रियाज की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ी है. साथ ही असीम के चाहने वालों की तादात में भी काफी इजाफा हुआ है. ऐसे में असीम से जुड़ी कोई न कोई खबर अक्सर सामने आती रहती है. इस बीच जब असीम रियाज ने मशहूर डीजे स्नेक के साथ स्टेज शेयर की तो यकीनन ये चर्चा का विषय बनता है. रविवार रात को मुंबई में डीजे स्नेक के म्यूजिक कॉन्सर्ट में असीम रियाज ने उनके साथ मिलकर टेबल पर खड़े होकर जमकर धूम मचाई.


इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे असीम और डीजे स्नेक एक साथ एक मंच पर मिलकर कॉन्सर्ट में मौजूद तमाम ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन करते दिखाई दे रहे हैं. इस मौके के तमाम फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर छा रहे हैं.


















डीजे स्नेक संग स्टेज शेयर कर असीम ने रचा ये कीर्तिमान


डीजे स्नेक (DJ Snake) और असीम रियाज की तस्वीरें और वीडियो फैंस अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. ऐसे में तमाम असीम के फैंस ये दावा कर रहे रहें हैं कि असीम रियाज पहले ऐसे भारतीय बने हैं, जिन्होंने डीजे स्नेक के साथ स्टेज शेयर किया है. दरअसल इंटरनेशनल पर्सनैलिटी डीजे स्नेक अपने आप में बहुत बड़ी हस्ती हैं. ऐसे में असीम रियाज (Asim Riaz) का इस तरह से उनके साथ स्टेज पर धमाल मचाना बहुत बड़ी बात है.


यह भी पढ़ें- Jhalak Dikhhla Jaa 10 Winner: गुन्जन सिन्हा बनीं ‘झलक दिखला जा 10’ की विनर, ट्रॉफी के साथ मिला इतने लाख का कैश प्राइज