72 Hoorain Trailer Row: विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ और सुदिप्तो सेन की ‘द करेला स्टोरी’ काफी विवादों में रही थीं. वहीं अब इस लिस्ट में एक और फिल्म शामिल हो गई है. इस फिल्म का नाम 72 हूरें हैं. इस फिल्म की रिलीज से पहले ही ये भी विवादों में फंस गई है. य़हां तक कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से इंकार कर दिया. इससे ‘72 हुरें’ के को-प्रोड्यूसर अशोक पंडित का पारा हाई हो गया है.


‘72 हूरें’ के ट्रेलर को CBFC ने सर्टिफिकेट देने से किया इनकार
एक बार फिर एक और फिल्म ‘72 हूरें’ को धर्मांतरण, आतंकवाद की काली दुनिया के भयावह सच पर बेस्ड बताया जा रहा है. हालांकि इस फिल्म के ट्रेलर को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड यानी सीबीएफसी ने सर्टिफिकेट देने से इंकार कर दिया है. हैरान करने वाली बात ये है कि ट्रेलर को पहले बोर्ड ने अनुमति दे दी थी लेकिन अब इसे सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया गया है. वहीं बोर्ड के इस फैसले के बाद मेकर्स आगबबूला हो रहे हैं. अशोक पंडित तो सीबीएफसी से बेहद खफा हैं.


‘72 हूरें’ के ट्रेलर को सर्टिफिकेट ना देने से खफा हुए अशोक पंडित
बता दें कि को-प्रोड्यूसर अशोक‌ पंडित सीबीएफसी के फैसले से बेहद नाराज हैं. उन्होंने सेंसर बोर्ड पर हमला बोलते हुए कहा कि ट्रेलर में जब सारे विजुअल्स फिल्म से लिए गये हैं तो ऐसे में ‘72 हूरें’ के ट्रेलर को किस बिना पर रिजेक्ट किया गया है. अशोक पंडित ने गुस्से में कहा,” हम तैयारी में थे. हमने ट्रेलर लॉन्च के लिए थिएटर भी बुक किया था और अचानक हमारे ऊपर एक बम पड़ गया और बोला गया कि हम ट्रेलर को सेंसर सर्टिफिकेट नहीं दे सकते हैं. ये हमारे लिए शॉकिंग था. मैं सेंसर बोर्ड से सवाल पूछना चाहूंगा कि जिस 72 हूरें फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिला है. सरकार ने इसकी सराहना की है. उसी फिल्म के अंश से ट्रेलर बनाया गया है और आपने इसे सेंसर सर्टिफिकेट देने से इंकार कर दिया.




 


अशोक पंडित ने सेंसर बोर्ड के फैसले पर उठाए सवाल
अशोक पंडित ने चिल्लाते हुए कहा कि या तो वो नेशनल अवॉर्ड गलत है या आपका ये सेंसर सर्टिफिकेट रिजेक्शन गलत है आप ही फैसला कर लीजिए. ये क्या प्रोसेस है. कौन हैं ये लोग सेंसर बोर्ड में जिन्होंने ट्रेलर को सेंसर सर्टिफिकेट नहीं दिया है. किस नियत से आपने ये मना किया है. मैं पूछता हूं कि मुझे समझाया जाए कि आपने किस बिनाह पर हमारे ट्रेलर को मना किया. मैं दावा करता हूं कि जिस फिल्म को आपने सेंसर सर्टिफिकेट दिया है जिसे नेशनल अवॉर्ड दिया है उसके ही सींस से ट्रेलर बनाया गया है. ये क्या दादागिरी है किस आधार पर ट्रेलर रिजेक्ट किया गया है.सेंसर बोर्ड के प्रसून जोशी जवाबदेह हैं.  


डिजिटल रिलीज किया गय़ा 72 हूरें का ट्रेलर
वहीं इस बीच सेंसर बोर्ड द्वारा सर्टिफिकेट ना मिलने के बावजूद मेकर्स ने ‘72 हूरें’ के ट्रेलर को आज डिजिटल रिलीज कर दिया है. इस फिल्म को संजय पूरण सिंह चौहान ने डायरेक्ट किया है और ये 7 जुलाई को रिलीज होगी.



ये भी पढ़ेंपति राहुल शर्मा संग तलाक के रुमर्स पर Asin ने तोड़ी चुप्पी, 'गजनी' एक्ट्रेस ने पोस्ट कर बताया सच