Asha Parekh On Amitabh Bachchan: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस की बात जाए तो उसमें आशा पारेख (Asha Parekh) का नाम जरूर शामिल होगा. आशा पारेख के अलावा तनुजा  (Tanuja) भी उन चुनिंदा एक्ट्रेस में से हैं, जो अपने दौर की सुपरस्टार की लिस्ट में शामिल रही हैं. हाल ही में आशा पारेख और तनुजा ने एक मीडिया इंटरव्यू दिया है. इस दौरान आशा और तनुजा ने इंडस्ट्री में अब काम न मिलने को लेकर तंज कसा है और कहा है कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के लिए अब तक रोल लिखे जा रहे हैं. 


अमिताभ बच्चन को लेकर बोलीं- आशा पारेख 


आशा और तनुजा ने हाल ही में मैत्री-फीमेल फर्स्ट कलेक्टिव को इंटरव्यू दिया है. इस दौरान इन दोनों दिग्गज अदाकाराओं से इंडिस्ट्री में मौजूदा समय में काम को लेकर सवाल पूछा गया. जिसके चलते आशा पारेख ने बेबाक अंदाज में अपनी बयान दिया है. आशा ने कहा है कि- 'मिस्टर अमिताभ बच्चन के लिए आज इस उम्र में भी लोग रोल लिख रहे हैं. लोग हमारे लिए रोल क्यों नहीं लिख रहे हैं.


हमें भी कुछ ऐसे रोल मिलने चाहिए, जो फिल्म के लिए जरूरी हों. ऐसा नहीं है. या तो हम मां की भूमिका निभा रहे हैं या बहन की किसे दिलचस्पी है इसमें भला.' आशा पारेख की बात का सर्मथन करते हुए एक्ट्रेस तनुजा ने कहा है कि 'या फिर हमको दादी की भूमिकाएं दी जाती हैं.' इस तरह से हिंदी सिनेमा की इन दो दिग्गज एक्ट्रेस ने फिल्मों में खास रोल न मिलने को लेकर अपनी राय रखी है. 


हेमा मालिनी ने भी दिया ऐसा बयान


बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) ने भी हाल ही में इस मामले पर अपना बयान दिया है. मिड डे को दिए इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने बताया कि-  'आज कल कोई भी फिल्म राइटर पावरफुल रोल को किसी की महिला एक्ट्रेस के जहन में रख कर लिखता है. बिग बी को लेकर आज भी दमदार रोल लिखे जा रहे हैं. लेकिन हमारे साथ ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है.' 


यह भी पढ़ें- 'सेम सेक्स मैरिज जरूरत है क्राइम नहीं', Vivek Agnihotri ने समलैंगिक विवाह के समर्थन में दिया बड़ा बयान