बॉलीवुड की मशहूर सिंगर आशा भोंसले सिर्फ एक गायिका हीं नहीं बल्कि हिन्दी सिनेमा का एक युग हैं. उन्होंने अपने करियर में 20 भाषाओं में करीब 12 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं. फैंस आज भी उनके गानों को याद करते हैं. हिन्दी सिनेमा में उनका योगदान काफी अहम हैं लेकिन पर्सनल लाइफ बेहद उतार-चढाव वाली रही. आशा भोंसले जब सिर्फ 16 साल की थी तो उन्होंने खुद से दोगुने उम्र के शख्स से शादी कर ली और बाद में उन्होंने 6 साल छोटे संगीतकार आरडी बर्मन से शादी की.


दोगुने उम्र के शख्स से की शादी


ये बात उन दिनों की हैं जब आशा भोंसले ने बॉलीवुड में कदम रखा था. जब वो महज 16 साल की थी तो उन्होंने अपनी बड़ी बहन लता मंगेशकर सेक्रेटरी गणपत राव से शादी कर ली. गणपत राव की उम्र उस वक्त 31 साल की थी. आशा भोंसले की इस शादी का परिवार ने काफी विरोध किया लेकिन वो नहीं मानी. इस रिश्ते की वजह से लता जी ने उनसे लंबे वक्त तक बात भी नहीं की. आशा जी ये शादी ज्यादा वक्त नहीं चल सकी और फिर दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली.



6 साल छोटे आरडी बर्मन से प्यार


साल 1956 में आशा भोंसले की मुलाकात आरडी बर्मन से हुई, पंचम दा ने उन्हें फिल्म तीसरी मंजिल के गानों के लिए संपर्क किया था. आशा भोंसले गणपत राव से अलग हो ही चुकी थी. इधर पंचम दा और उनकी पत्नी रीता पटेल के बीच भी कुछ अच्छा नहीं चल रहा था. इस जोड़ी ने कई सुपर हिट गाने बनाएं. आशा जब 47 साल की थी तो उन्होंने आरडी बर्मन से शादी कर ली. पंचम दा उम्र में उनसे 6 साल छोटे थी. इस शादी के 14 साल बाद पंचम दा का निधन हो गया. 


यह भी पढ़ें


Sidharth Shukla Death: सिद्धार्थ शुक्ला की मौत पर वीडियो बनाने पर ट्रोल हुईं Sambhavna Seth, सफाई में कहा- मैंने लीक नहीं की तस्वीरें


Sidharth Shukla Death: सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर भावुक हुए Shehnaaz Gill के भाई और पिता, कहा- हमेशा दिल में रहोगे