Arjun Kapoor Reveals The Best Way To Cheer Up Kareena Kapoor: हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूत पुलिस' (Bhoot Police)  के प्रमोशन के वक्त फिल्म के स्टार सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor)  ने जमकर मस्ती की. इतना ही नहीं अर्जुन ने करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) को खुश करने का सबसे अच्छा तरीका भी बताया. सैफ अली खान (Saif Ali Khan), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) और यामी गौतम (Yami Gautam) की फिल्म 'भूत पुलिस' में दर्शक करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन पतियों को पहली बार एक साथ देखने वाले हैं. जहां सैफ और बेबो को लोग बेस्ट कपल के तौर पर देखते हैं तो वहीं अर्जुन ने साल 2016 में रिलीज़ हुई फिल्म 'की एंड का' (Ki & Ka)  में करीना के पति की भूमिका निभाई थी.






सैफ और अर्जुन दोनों ही आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में बिज़ी हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सैफ से पूछा गया कि 'करीना के परेशान होने पर उन्हें खुश करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?' जबकि सैफ अभी भी सवाल के सही जवाब को सोच कर रहे थे कि तभी, बेबो के ऑन-स्क्रीन पति अर्जुन बातचीत में कूद पड़े और उन्होंने कहा, 'उसे लंदन ले जाओ,' अर्जुन का जवाब सुनते ही सैफ अली खान अपनी हंसी नहीं रोक पाए.  


 






आपको बता दें कि सैफ, करीना, अर्जुन और मलाइका अरोड़ा एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. करीना और मलाइका अपनी बहनों करिश्मा कपूर और अमृता अरोड़ा के साथ शानदार बॉन्ड शेयर करती हैं. वहीं बात करें फिल्म 'भूत पुलिस' की तो ये पहले 17 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये फिल्म 10 सितंबर को यानी एक हफ्ते पहले रिलीज होगी.


यह भी पढ़ेंः


Sanjeev Kumar ने Sholay की शूटिंग के वक्त किया था Hema Malini को प्रपोज़, रिजेक्शन के बाद रखी थी ऐसी शर्त


KBC 13 में Amitabh Bachchan को Farah Khan ने कहा- 'मेरा एक बच्चा लेलो', Video में देखें Deepika Padukone का हंस-हंस के हो गया बुरा हाल