नई दिल्ली: बॉलीवुड के सबसे प्रतिभाशाली युवा कलाकारों में अपनी जगह बना चुके राजकुमार राव के पास इस वक्त फिल्मों की झड़ी लग गई है. 2017 में राजकुमार राव की पांच फिल्में रिलीज होने वाली है जिसमें सबसे जल्द रिलीज होने वाली फिल्म विक्रमादित्य मोटवानी की ‘‘ट्रैप्ड’’ है.


32 साल के अभिनेता ने इस फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका में दिखेंगे जो एक ऊंची इमारत में फंस जाने के बाद जिंदा रहने के लिए संघर्ष कर रहा है. अपने करियर के इस दौर के बारे में राजकुमार ने बताया, ‘‘मैं बहुत खुश हूं. मैं एक एक्टर के तौर पर कम्प्लीट फील करता हूं क्योंकि मैं हरेक दिन कुछ नया, कुछ रोमांचक करने में लगा हुआ हूं.’’


इस सप्ताह रिलीज होनेवाली फिल्म ‘‘ट्रैप्ड’’ के अलावा वह इस साल ‘‘न्यूटन’’, ‘‘बहन होगी तेरी’’, ‘‘बरेली की बर्फी’’ और ‘‘ओमेर्टा’’ में दिखेंगे. जिसमें उन्होंने अपने कई बार के सहयोगी हंसल मेहता के साथ काम किया है.


राजकुमार का कहना है कि ‘‘उड़ान’’ और ‘‘लूटेरे’’ के लिए जाने जानेवाले मोटवानी के साथ काम करना हमेशा से उनकी इच्छा रही है. जिस तरह से एक निर्देशक के रूप में वे मानवीय भावनाओं को पर्दे पर उतारते है वे उनकी प्रशंसा करते हैं.


राजकुमार ने कहा, ‘‘ मैं हमेशा से विक्रमादित्य मोटवानी के साथ काम करना चाहता था. उन्होंने ह्यूमन इमोशन को फिल्मों में बहुत ही खूबसूरती से प्रस्तुत किया है. ‘ट्रैप्ड’ भी एक इमोशनल कहानी है, हालांकि यह अपनी तरह की पहली फिल्म है.’’