शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने बैड्स ऑफ बॉलीवुड के साथ बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत कर दी है. ये सीरीज नेटफ्लिक्स इंडिया पर 18 सितंबर को रिलीज हुई है. इसी के साथ आर्यन खान के डायरेक्शन की खूब तारीफ हो रही है. आर्यन ना केवल सबसे पॉपुलर स्टार किड हैं बल्कि सबसे अमीर भी हैं. चलिए यहां जानते हैं वे नेटवर्थ के मामले में किन-किन स्टार किड्स से आगे हैं.
आर्यन खान की कितनी है नेटवर्थ13 नवंबर 1997 को जन्मे आर्यन एक ऐसे सरनेम के साथ पले-बढ़े जो अपने आप में सुर्खियां बटोरता था. मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई करने के बाद, वे लंदन के सेवनओक्स स्कूल और बाद में यूनिवर्सिटी ऑफ़ सदर्न कैलिफ़ोर्निया के स्कूल ऑफ़ सिनेमैटिक आर्ट्स में चले गए. किसी फ़िल्म के सेट पर मुख्य भूमिका निभाने के बजाय, आर्यन ने शुरू से ही तय कर लिया था कि लेंस के पीछे से कहानी सुनाना ही उनका दिल है. आर्यन खान ने अपने पिता शाहरुख खान की तरह एक्टिंग में करियर तो नहीं बनाया लेकिन उन्होंने बतौर डायरेक्टर बैड्स ऑफ बॉलीवुड के साथ डेब्यू किया है. वहीं वे एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन भी हैं.
- आर्यन खान की कथित तौर नेटवर्थ उनके बिजनेस वेंचर और इनवेस्टमेंट की बदौलत लगभग 80 करोड़ रुपये है.
- आर्यन खान एक एंटरप्रेन्योर हैं, 2022 में, उन्होंने एक लग्जरी लाइफस्टाइल लेबल, D’YAVOL, को को-लॉन्च किया और बाद में स्ट्रीटवियर और स्पिरिट्स की एक लाइन, D’YAVOL X, पेश की.
- 2 लाख रुपये की जैकेट, 24,400 रुपये की टी-शर्ट और 45,500 रुपये की हुडी की कीमतें ही बताती हैं कि ब्रांड कितना लग्जरी है.
- उनके गैराज में ऑडी A6, BMW 730 LD, मर्सिडीज GLS 350D और स्पोर्टी GLE 43 AMG कूपे जैसी गाड़ियां हैं.
सुहाना खान की कितनी है नेटवर्थशाहरुख खान की बेटी और आर्यन खान की बहन सुहाना ने द आर्चीज से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. अब वे शाहरुख के साथ किंग में नजर आएंगी. सुहाना जितनी स्टाइलिश हैं, उतनी ही समझदार भी हैं. 2023 में, उन्होंने अलीबाग के थल गांव में 12.91 करोड़ रुपये में 1.5 एकड़ का एक फार्म खरीदा, और बाद में 9.5 करोड़ रुपये की ज़मीन का एक और टुकड़ा खरीदा था. उनकी कुल नेटवर्थ 20 करोड़ रुपये आंकी गई है
जाह्नवी कपूर की कितनी है नेटवर्थ 6 मार्च 1997 को जन्मी जाह्नवी कपूर दिवंगत दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी और फिल्म निर्माता बोनी कपूर की बेटी हैं. उन्होंने 2018 में फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और कई लोगों का दिल जीत लिया. जाह्नवी अब तक गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल, गुड लक जेरी, मिली परम सुंदरी जैसी फिल्मों में अभिनय करके धीरे-धीरे इंडस्ट्री में अपनी जगह बना चुकी हैं. एक स्टार किड होने के बावजूद, उन्होंने बेहतरीन एक्टिंग कर अपनी पहचान बनाई है.वे अपनी एज ग्रुप की सबसे फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं.
- रिपोर्ट्स के मुताबिक जाह्नवी कपूर की नेटवर्थ 82 करोड़ रुपये है.
- जाह्नवी के पासएक शानदार कार कलेक्शन भी है जिसमें लेक्सस एलएम, बीएमडब्ल्यू एक्स 5 और मर्सिडीज जीएलई शामिल हैं.
सारा अली खान की कितनी है नेटवर्थसारा अली खान बॉलीवुड की यंग ब्रिगेड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. सैफ अली खान और अमृता सिहं की बेटी सारा काफी सिंपल लाइफ जीती हैं लेकिन वे करोड़ों की दौलत की मालकिन हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सारा अली खान की कुल नेटवर्थ 55 करोड़ रुपये है.
अनन्या पांडे की कितनी है नेटवर्थअनन्या पांडे भी बॉलीवुड की सबसे फेमस यंग एक्ट्रेस में से एक हैं. अनन्या ने भी कई फिल्में कर अब इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली है. एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर भी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. अनन्या पांडे की नेटवर्थ की बात करें ते एक्ट्रेस मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस 74 करोड़ की संपत्ति की मालिकन हैं.