Shah Rukh Khan Video In NMACC Launch Day: बॉलीवुड के ‘पठान’ शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का NMACC Launch Day का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में शाहरुख 'झूमे जो पठान' (Jhoome jo Pathaan) गाने पर पर्फोर्मेंस दे रहे हैं और साथ में वरुण धवन (Varun Dhawan) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को भी नचा रहे हैं. शाहरुख के इस जबरदस्त डांस पर अब उनके बेटे आर्यन खान और मॉडल गिगी का रिएक्शन वायरल हो रहा है.
गिगी हदीद ने शाहरुख के डांस को बताया बेस्टदरअसल शाहरुख का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसपर फैंस भी जमकर प्यार बरसा रहे हैं. वहीं अंबानी के इवेंट में पहुंची गिगी हदीद ने कमेंट्स में अब एक्टर की खूब तारीफ की है. वीडियो पर कमेंट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘बेस्ट’. इसके अलावा एक्टर के एक और वीडियो में उनके बेटे आर्यन खान अपने पापा को स्टेज पर जाता हुआ देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं.
गिगी के साथ डांस करने पर ट्रोल हुए वरुण धवनNMACC इवेंट में गीगी ने वरुण धवन के साथ भी धमाकेदार पर्फोर्मेंस दी थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद वरुण को बुरी तरह से ट्रोल होना पड़ा. दरअसल वीडियो में वरुण गीगी को गोद में उठाकर किस करते हुए नजर आए थे. जिसको लेकर यूजर्स ने एक्टर की क्लास लगा दी और आरोप लगाया कि उन्होंने गिगी को असहज कर दिया है. वहीं यूजर्स के आरोपों पर सफाई देते हुए वरुण ने ट्वीट किया और कहा, "ये सबकुछ प्लान किया गया था. इसलिए आप लोग कुछ और वजह ढूंढे..शुभ प्रभात.."
वहीं वरुण के साथ गिगी ने भी इस वीडियो पर को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, "@varundvn मेरा बॉलीवुड का सपना पूरा करते हुए.''
यह भी पढ़ें-
Video: Khushi के साथ तिरुमाला बालाजी मंदिर पहुंचीं Janhvi Kapoor, माथा टेककर लिया आशीर्वाद