Aruna Irani Untold Story: हिंदी सिनेमा की कई ऐसी पॉपुलर एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की. सालों फिल्मों में काम किया और फिर टीवी की दुनिया में भी पहचान बनाई. उनमें से एक हैं अरुणा ईरानी जिन्होंने अपने लगभग 65 साल के फिल्मी करियर में 400 के करीब फिल्में कीं. इसके बाद टीवी सीरियल्स में भी सफल करियर बनाया. अरुणा बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ ही जबरदस्त डांसर भी हैं. कई पुरानी फिल्मों में उन्होंने सुपरहिट गानों पर लाजवाब डांस किया है.


अरुणा ईरानी ने 9 साल की उम्र में फिल्म गंगा जमना (1961) में पहली बार एक्टिंग की थी. इस फिल्म में दिलीप कुमार और वैजंतीमाला लीड रोल में थे. इसके बाद अरुणा ईरानी ने जाहानारा (1964), फर्ज (1967), उपकार (1967) और आया सावन झूम के (1969) जैसी सुपरहिट फिल्मों में छोटे-छोटे रोल किए. 


अरुणा ईरानी का फैमिली बैकग्राउंड


18 अगस्त 1946 को मुंबई में जन्मीं अरुणा ईरानी के पिता फरदून ईरानी एक ड्रामा कंपनी चलाते थे. वहीं अरुणा की मां शगुना एक्ट्रेस थीं. अरुणा के पिता ईरानी और मां हिंदू थीं. अरुणा के 8 भाई-बहन हैं लेकिन सभी में अरुणा सबसे छोटी हैं और पढ़ने में बहुत तेज रही हैं.






अरुणा डॉक्टर बनना चाहती थीं लेकिन छठवीं कक्षा में उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ी क्योंकि उनके पिता और मां की फाइनेंशियल कंडीशन बहुत खराब हो गई थी. 9 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री से ऑफर आया और वो फिल्मों में आ गईं. एक्ट्रेस बिंदू उनकी कजिन सिस्टर हैं.


अरुणा ईरानी की सुपरहिट फिल्में


साल 1971 में 19 साल की उम्र में अरुणा की फिल्म कारवां आई. इसमें जितेंद्र और आशा पारेख लीड रोल में थे जबकि अरुणा सपोर्टिंग एक्ट्रेस थीं. इस फिल्म के 'दिलबर दिल से प्यारे', 'चढ़ती जवानी मेरी', 'दईया ये मैं कहां आ फंसी' और 'पिया तूं अब तो आजा' जैसे गाने सुपरहिट रहे और सदाबहार बन गए.


इसके बाद अरुणा ईरानी ने 'बॉबी', 'बॉम्बे टू गोवा', 'दूध का कर्ज', 'राजा बाबू', 'बेटा', 'जिगर', 'रॉकी', 'घर घर की कहानी', 'दिल तो पागल है', 'हमजोली' जैसी तमाम फिल्मों में काम किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरुणा ईरानी ने 70's से लेकर अब तक लगभग 400 फिल्मों में काम किया है जो सबसे ज्यादा फिल्में करने वाले सितारों की लिस्ट में शामिल हैं. 




अरुणा ईरानी का टीवी करियर


2000's के बाद अरुणा ईरानी ने फिल्मों में काम करना बहुत कम कर दिया. उन्होंने टीवी की तरफ रुख लिया और 'मेहंदी तेरे नाम की', 'देश में निकला होगा चांद', 'रब्बा इश्क ना होवे', 'वैदेही' और 'कहानी घर घर की' जैसे सुपरहिट टीवी सीरियल में अहम किरदार निभाए. 19 फरवरी 2012 को अरुणा ईरानी को फिल्मफेयर की तरफ से लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.


अरुणा ईरानी की शादी और बच्चे


अरुणा ईरानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उनका और कॉमेडी एक्टर महमूद की बहुत अच्छी दोस्ती थी. उनके बीच दोस्ती से ज्यादा और गहरा रिश्ता था लेकिन दोनों शादी तक करना चाहते थे. लेकिन महमूद शादीशुदा थे.






अरुणा के मुताबिक, वो किसी शादीशुदा का घर नहीं तुड़वाना चाहती थीं इसलिए उन्होंने अपने कदम पीछे कर लिए लेकिन वो हमेशा अच्छे दोस्त रहे. साल 1990 में अरुणा ईरानी ने लगभग 38 की उम्र में राइटर और डायरेक्टर कुकू कोहली के साथ शादी कर ली थी. अरुणा ईरानी की कोई संतान नहीं है.


यह भी पढ़ें: 'हम दिल दे चुके सनम' में जब संजय लीला भंसाली ने की ऐश्वर्या राय के साथ ऐसी हरकत, भड़क गए थे सलमान खान