नई दिल्ली: यूं तो तैमूर अपनी क्यूट तस्वीरों को लेकर अकसर सोशल मीडिया पर कब्जा जमाए रहते हैं, लेकिन इस बार वो वित्त मंत्री अरुण जेटली के बजट को लेकर सोशल मीडिया पर लोकप्रियता बटोर रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया यूजर्स बजट के पेश होने के बाद से इसे तैमूर को जोड़ कर मजेदार ट्वीट कर रहे हैं. स्टार किड्स के जमाने में बड़े बड़े स्टार्स से ज्यादा लोकप्रिय हो रहे है उनके नन्हें बच्चे. लोकप्रियता की इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है करीना कपूर खान और सैफ अली खान के इकलौते बेटे तैमूर अली खान का.


खैर इस बात पर भरोसा करना तो काफी मुश्किल है कि कैसे बजट को तैमूर से जोड़ा जा सकता है. इसके लिए हम आपके लिए लाए सोशल मीडिया यूजर्स के वो सारे मजेदार ट्वीट्स: