मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर को अलविदा कहने का फैसला किया है. यह फैसला उन्होंने उनके फालोअर की संख्या 3.3 करोड़ से अचानक घटकर 3.29 करोड़ होने के बाद लिया. अब ये कहना मुश्किल है कि उन्होंने ट्विटर छोड़ने का एलान मजाक में किया है या फिर ये हकीकत है.
अमिताभ ने अपने ट्वीट में कहा, "ट्विटर, आपने मेरे फालोअर की संख्या घटा दी. हा हा! यह मजाक है. अब समय है आपसे विदा लेने का. इस यात्रा का शुक्रिया. इस समुद्र में और भी कई मछलियां हैं जो अधिक रोचक हैं."