Article 370 Vs Crakk: 'आर्टिकल 370' और 'क्रैक' एक ही दिन, 23 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में एक-दूसरे से टकराई है. ऐसे में जहां यामी गौतम की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भरपूर प्यार मिल रहा है तो वहीं 'क्रैक' को क्लैश का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' ने 6 दिनों में 30 करोड़ से ज्यादा का शानदार कारोबार कर लिया है. लेकिन विद्युत जामवाल स्टारर फिल्म अपना बजट की आधी रकम भी नहीं कमा सकी है.


सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'आर्टिकल 370' ने छठे दिन अब तक 3.10 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'आर्टिकल 370' का कुल कलेक्शन 32.55 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं 'क्रैक' ने छठे दिन अब तक सिर्फ 0.8 करोड़ रुपए कमाए है और फिल्म का कुल कलेक्शन महज 11.5 करोड़ रुपए हुआ है.






बजट का आधा भी नहीं कमा सकी 'क्रैक'
'आर्टिकल 370' के बजट की बात करें तो फिल्म 20-25 करोड़ की लागत से बनाई गई है. रिलीज के चार दिनों के अंदर ही फिल्म ने अपना बजट निकाल लिया था. वहीं विद्युत जामवाल की 'क्रैक' का बजट 45 करोड़ रुपए है और फिल्म अब तक अपने बजट की आधी कमाई भी नहीं कर सकी है. ऐसे में जहां 'आर्टिकल 370' थिएटर्स में कामयाब हो गई तो वहीं विद्युत जामवाल की फिल्म पर्दे पर फेल होती नजर आ रही है.


स्टारकास्ट और कहानी
यामी गौतम स्टारर फिल्म 'आर्टिकल 370' कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के दौरान की कहानी को दिखाती है. फिल्म में यामी गौतम के अलावा प्रियामणि, अरुण गोविल जैसे कलाकार भी शामिल हैं. वहीं स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म 'क्रैक' की बात करें तो इसमें विद्युत जामवाल के अलावा अर्जुन रामपाल, नोरा फतेही और एमी जैक्शन अहम किरदार अदा करते दिखाई दिए हैं.


ये भी पढ़ें: Anand-Radhika Pre Wedding: अन्नदान में मेहमानों को खाना परोसते दिखे अनंत-राधिका, होने वाली दुल्हनिया संग यूं पोज देते दिखे मुकेश अंबानी के लाडले