Article 370 Box Office Day 2: यामी गौतम की मचअवेटेड फिल्म 'आर्टिकल 370' का धमाकेदार आगाज हो चुका है. फिल्म ने 23 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी थी. वहीं क्रिटिक्स और दर्शकों की तरफ से मूवी को लेकर काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. यामी गौतम की एक्टिंग ने लोगों को काफी इंप्रेस किया है और मूवी ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है. तो चलिए जानते हैं ‘आर्टिकल 370’ ने दूसरे दिन पर कितने करोड़ से की कमाई की है..


शनिवार को 'आर्टिकल 370' की कमाई में जबरदस्त उछाल
कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने वाले मुद्दे पर आधारित 'आर्टिकल 370' लोगों को खूब पसंद आ रही है. ओपनिंग डे पर 5.9 करोड़ का बिजनेस करने वाली ये फिल्म जमकर चर्चा में बनी हुई है. वहीं अब शनिवार के कलेक्शन के आंकड़ें भी सामने आ गए हैं. रिलीज के दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 27% से ज्यादा का उछाल देखने को मिल रहा है. तो आइए जानते हैं शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कारोबार कैसा रहा...



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘आर्टिकल 370’ ने रिलीज के दूसरे दिन 7.5 करोड़ की कमाई की है. हालांकि ये अर्ली एस्टीमेट है. ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.

  • वहीं दो दिनों का अब तक का कुल कलेक्शन 13.4 करोड़ रुपये है. 


अगर इसी तरह से आर्टिकल 370 की कमाई का सिलसिला जारी रहा तो यकीनन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ने और बनाने वाली है.  


फिल्म की स्टार कास्ट
आदित्य सुहास जंभाले के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण आदित्य धर ने किया है. बता दें कि इससे पहले उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' को प्रोड्यूस किया था. फिल्म में यामी गौतम ने एक इंटेलिजेंस ऑफिसर की भूमिका निभाई है. तो वहीं फिल्म में अरुण गोविल पीएम मोदी के किरदार में नजर आ रहे हैं.  इनके अलावा प्रियामणि, किरण करमरकर सहित अन्य कलाकार अहम किरदारों में हैं.



पीएम मोदी ने भी की जमकर तारीफ
वहीं रिलीज से पहले देश के पीएम नरेंद्र सिंह मोदी ने 'आर्टिकल 370' की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने कहा कि इस फिल्म के जरिए लोगों को सही जानकारी मिलेगी. वहीं बता दें कि सिनेमा लवर डे के मौके पर फिल्म की टिकट की कीमत भी महज 99 रुपये थी.



ये भी पढ़ें: संजय लीला भंसाली की बर्थडे पार्टी में पहुंचे रणबीर-आलिया, विक्की, रानी समेत इन स्टार्स ने भी की शिरकत